ETV Bharat / city

एम्स में भी खुलेगा वैक्सीनेशन सेंटर, लोगों को मिलेगी टीकाकारण की सुविधा - बिलासपुर एम्स

कोरोना संकट के बीचबिलासपुर जिले में स्थित एम्स में जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर भी खुलेगा. यहां पर भी लोगों को टीकाकारण सुविधा मिलेगी. इसकी जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दी.

एम्स में भी खुलेगा वैक्सीनेशन सेंटर
एम्स में भी खुलेगा वैक्सीनेशन सेंटर
author img

By

Published : May 26, 2021, 7:02 PM IST

बिलासपुरः जिले के कोठीपुरा एम्स में जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर भी खुलेगा. यहां पर भी लोगों को टीकाकारण सुविधा मिलेगी. इसकी जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

हालांकि, अभी एम्स में लोगों को टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ है, लेकिन जब तक ओपीडी शुरू नहीं होती है, तब तक लोग टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: डॉ. राजीव सैजल

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स में टेलीमेडिसन सेवाएं आरंभ हो गई हैं. इस सेवा के माध्यम से बीमार घर द्वार पर एम्स के विषेशज्ञ चिकित्सकों के अनुभव का लाभ उठा सकेंगे. इससे बिलासपुर व निकटवर्ती जिलों के साथ ही दुर्गम लाहौल-स्पीति, चंबा व किन्नौर जैसे जनजातीय जिले के मरीज लाभान्वित होंगे.

वहीं, नॉन कोविड मरीजों को उपचार में आ ही परेशानी को देखते हुए एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में भी कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे.

ई-संजीवनी पोर्टल सेवा शुरू

ओपीडी शुरू न होने तक लोगों को एम्स के विषेशज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं कैसे मिले इसके लिए संस्थान द्वारा सरकार को ई-संजीवनी पोर्टल शुरू करने के लिए प्रपोजल भेजा गया था. जिसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर संस्थान के प्रस्ताव को स्वीकार किया. इसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है.

पंचायत को 25 हजार रुपये सैनिटाइजेशन के लिए होंगे उपलब्ध

कोरोना पीड़ित मरीजों को होम आइसोलेशन कोरोना किट उपलब्ध करवाई जाए. वहीं, हर पंचायत को 25 हजार रुपये की राशि सैनिटाइजेशन के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

बिलासपुरः जिले के कोठीपुरा एम्स में जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर भी खुलेगा. यहां पर भी लोगों को टीकाकारण सुविधा मिलेगी. इसकी जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

हालांकि, अभी एम्स में लोगों को टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ है, लेकिन जब तक ओपीडी शुरू नहीं होती है, तब तक लोग टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: डॉ. राजीव सैजल

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स में टेलीमेडिसन सेवाएं आरंभ हो गई हैं. इस सेवा के माध्यम से बीमार घर द्वार पर एम्स के विषेशज्ञ चिकित्सकों के अनुभव का लाभ उठा सकेंगे. इससे बिलासपुर व निकटवर्ती जिलों के साथ ही दुर्गम लाहौल-स्पीति, चंबा व किन्नौर जैसे जनजातीय जिले के मरीज लाभान्वित होंगे.

वहीं, नॉन कोविड मरीजों को उपचार में आ ही परेशानी को देखते हुए एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में भी कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे.

ई-संजीवनी पोर्टल सेवा शुरू

ओपीडी शुरू न होने तक लोगों को एम्स के विषेशज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं कैसे मिले इसके लिए संस्थान द्वारा सरकार को ई-संजीवनी पोर्टल शुरू करने के लिए प्रपोजल भेजा गया था. जिसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर संस्थान के प्रस्ताव को स्वीकार किया. इसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है.

पंचायत को 25 हजार रुपये सैनिटाइजेशन के लिए होंगे उपलब्ध

कोरोना पीड़ित मरीजों को होम आइसोलेशन कोरोना किट उपलब्ध करवाई जाए. वहीं, हर पंचायत को 25 हजार रुपये की राशि सैनिटाइजेशन के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.