ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:59 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी बांध परियोजना (renuka ji dam project) को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) प्रस्ताव के एक हिस्से के रूप में अनुमोदन प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना नदी की सहायक नदी गिरि (dam on giri river in himachal) पर इस भंडारण परियोजना की एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में परिकल्पना की गई है. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Natural Farming Seminar: हिमाचल में महिला किसान भी सुनेंगी पीएम मोदी का संबोधन

प्राकृतिक खेती में सिक्किम के बाद देश भर में नाम कमा रहे हिमाचल के किसानों भी प्रधानमंत्री के संबोधन से जुड़ेंगे. इसमें महिला किसान भी शामिल (Women farmers in Himachal) होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 16 दिसंबर को किसानों को संबोधित (PM Modi address farmers 16th December) करेंगे. इस वर्चुअल आयोजन में हिमाचल की 3200 से अधिक पंचायतों के किसान जुड़ेंगे. हर पंचायत से 25 किसान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए महिला किसान भी पंचायत भवन पहुंचेंगी.

रेणुका जी बांध परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम जयराम ने जताया केंद्र सरकार का आभार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी बांध परियोजना (renuka ji dam project) को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) प्रस्ताव के एक हिस्से के रूप में अनुमोदन प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना नदी की सहायक नदी गिरि (dam on giri river in himachal) पर इस भंडारण परियोजना की एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में परिकल्पना की गई है. नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (central cabinet meeting in delhi) में बुधवार को रेणुका जी परियोजना को पीएमकेएसवाई के हिस्से के रूप में अनुमोदन प्रदान किया गया.

गुप्त गंगा में शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम: गुरुवार से तीन दिवसीय कांगड़ा दौरे पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

जिला कांगड़ा के गुप्त गंगा में शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम (shiksha diksha program in Gupt Ganga kangra) में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को पहुंच (RSS chief mohan Bhagwat visit kangra) रहे हैं. मोहन भागवत 3 दिन तक कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. भागवत के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

धर्मशाला में सीएम जयराम से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दिया ये आश्वासन

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र (Himachal Assembly Winter Session) के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तपोवन स्थित परिसर में मुलाकात (Representatives of various delegations meet CM Jairam ) की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके समक्ष अपनी मांगें प्रस्तुत कीं. सीएम जयराम ने इस दौरान मुख्यमंत्री ने तमाम प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उनकी तमाम मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

न्याय मांगे गिरिपार: पीएमओ के दरबार में है चिट्ठी, छह दशक से जनजातीय दर्जे का इंतजार

हिमाचल के सिरमौर जिला का गिरिपार क्षेत्र (GIRIPAR HATI COMMUNITY) छह दशक से जनजातीय दर्जे के हक की मांग कर रहे सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के 400 गांव अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. उत्तराखंड हिमाचल के बाद राज्य बना है, लेकिन वहां के जौनसार बावर एरिया को 60 के दशक में ही जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिल गया. वहां की जनता को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने के बाद विकास और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिला है, लेकिन हिमाचल के गिरिपार इलाके के लोगों की मांग नहीं सुनी जा रही है.

Himachal Vidhan Sabha: विधायक होशियार सिंह ने पीडब्ल्यूडी पर लगाए घोटाले के आरोप, सरकार ने दी ये सफाई

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें (Winter Session of Himachal assembly) और अंतिम दिन बुधवार को प्रश्नकाल में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने लोक निर्माण विभाग पर 2.70 करोड़ के घोटाले का आरोप (Hoshiyar Singh accuses PWD of scam) लगाया. उन्होंने कहा कि बिना सड़क बनाए रोड़ सेफ्टी के उपकरण खरीदे गए हैं. वहीं, सड़कें सिर्फ कागजों में बनाई गई हैं और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया है.

वीरेंद्र कंवर ने किया कांगड़ा हाट का लोकार्पण, बोले- स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत तकीपुर (Minister Virender Kanwar visit Takipur Kangra) में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के बिक्री केन्द्र 'कांगड़ा हाट' का लोकार्पण (Minister Virender Kanwar inaugurated Kangra Haat) किया. इस हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने की सुविधा मिलेगी.

Plantation in Tapovan Dharamshala: CM जयराम ने रोपित किया बिल्वपत्र का पौधा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर तपोवन धर्मशाला में पौधारोपण कार्यक्रम में बिल्व-पत्र का पौधा रोपित (CM Jairam planted sapling in Dharamshala)किया. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने भाग लिया. इस दौरान कुल 68 पौधे (Plantation in Tapovan Dharamshala)लगाए गए. विपिन सिंह परमार ने चिनार तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों ने अर्जुन, आवंला, भेड़ा, बोटल ब्रश, कमलतारा सहित चिनार के पौधे रोपित किए.

Baba Balak Nath Temple Escalator Project: अब मंदिर पहुंचना होगा आसान, नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज (Kashi Vishwanath Corridor) पर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी. हवाई अड्डा, मल्टीप्लेक्स मॉल और हाई-फाई जगहों पर नजर आने वाले यह एस्केलेटर एशियन डेवलपमेंट बैंक के करोड़ों रुपए की फंडिंग से अब जल्द ही बाबा बालक नाथ मंदिर (Escalator at Baba Balak Nath Temple) परिसर में भी दिखेंगे.

सदर तहसीलदार ने बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण कर चार दुकानदारों पर कसा शिकंजा, की ये कार्रवाई

बुधवार को सदर तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण (Sadar Tehsildar inspected Bilaspur bus stand) किया. निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण (Encroachment problem in bilaspur bus stand) व अपनी दुकानों को सबलेटिंग (subletting problem in bilaspur bus stand) पर दिए जाने वालें दुकानदारों पर कार्रवाई (action against encroachment and subletting in bilaspur) भी की गई. वहीं, जिन दुकानदारों ने कई सालों से अपनी दुकान का रेंट नहीं दिया है, उन्हें भी विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए व दुकान को खाली करवाने के आदेश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत और अन्य अफसरों की याद में मनाली की कल्पना ठाकुर लगाएंगी 3000 पौधे

Natural Farming Seminar: हिमाचल में महिला किसान भी सुनेंगी पीएम मोदी का संबोधन

प्राकृतिक खेती में सिक्किम के बाद देश भर में नाम कमा रहे हिमाचल के किसानों भी प्रधानमंत्री के संबोधन से जुड़ेंगे. इसमें महिला किसान भी शामिल (Women farmers in Himachal) होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 16 दिसंबर को किसानों को संबोधित (PM Modi address farmers 16th December) करेंगे. इस वर्चुअल आयोजन में हिमाचल की 3200 से अधिक पंचायतों के किसान जुड़ेंगे. हर पंचायत से 25 किसान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए महिला किसान भी पंचायत भवन पहुंचेंगी.

रेणुका जी बांध परियोजना को मिली मंजूरी, सीएम जयराम ने जताया केंद्र सरकार का आभार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेणुका जी बांध परियोजना (renuka ji dam project) को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) प्रस्ताव के एक हिस्से के रूप में अनुमोदन प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में यमुना नदी की सहायक नदी गिरि (dam on giri river in himachal) पर इस भंडारण परियोजना की एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में परिकल्पना की गई है. नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (central cabinet meeting in delhi) में बुधवार को रेणुका जी परियोजना को पीएमकेएसवाई के हिस्से के रूप में अनुमोदन प्रदान किया गया.

गुप्त गंगा में शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम: गुरुवार से तीन दिवसीय कांगड़ा दौरे पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

जिला कांगड़ा के गुप्त गंगा में शिक्षा दीक्षा कार्यक्रम (shiksha diksha program in Gupt Ganga kangra) में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को पहुंच (RSS chief mohan Bhagwat visit kangra) रहे हैं. मोहन भागवत 3 दिन तक कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. भागवत के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

धर्मशाला में सीएम जयराम से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दिया ये आश्वासन

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र (Himachal Assembly Winter Session) के अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तपोवन स्थित परिसर में मुलाकात (Representatives of various delegations meet CM Jairam ) की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनके समक्ष अपनी मांगें प्रस्तुत कीं. सीएम जयराम ने इस दौरान मुख्यमंत्री ने तमाम प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उनकी तमाम मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

न्याय मांगे गिरिपार: पीएमओ के दरबार में है चिट्ठी, छह दशक से जनजातीय दर्जे का इंतजार

हिमाचल के सिरमौर जिला का गिरिपार क्षेत्र (GIRIPAR HATI COMMUNITY) छह दशक से जनजातीय दर्जे के हक की मांग कर रहे सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के 400 गांव अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. उत्तराखंड हिमाचल के बाद राज्य बना है, लेकिन वहां के जौनसार बावर एरिया को 60 के दशक में ही जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिल गया. वहां की जनता को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने के बाद विकास और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिला है, लेकिन हिमाचल के गिरिपार इलाके के लोगों की मांग नहीं सुनी जा रही है.

Himachal Vidhan Sabha: विधायक होशियार सिंह ने पीडब्ल्यूडी पर लगाए घोटाले के आरोप, सरकार ने दी ये सफाई

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें (Winter Session of Himachal assembly) और अंतिम दिन बुधवार को प्रश्नकाल में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने लोक निर्माण विभाग पर 2.70 करोड़ के घोटाले का आरोप (Hoshiyar Singh accuses PWD of scam) लगाया. उन्होंने कहा कि बिना सड़क बनाए रोड़ सेफ्टी के उपकरण खरीदे गए हैं. वहीं, सड़कें सिर्फ कागजों में बनाई गई हैं और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया है.

वीरेंद्र कंवर ने किया कांगड़ा हाट का लोकार्पण, बोले- स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत तकीपुर (Minister Virender Kanwar visit Takipur Kangra) में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के बिक्री केन्द्र 'कांगड़ा हाट' का लोकार्पण (Minister Virender Kanwar inaugurated Kangra Haat) किया. इस हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने की सुविधा मिलेगी.

Plantation in Tapovan Dharamshala: CM जयराम ने रोपित किया बिल्वपत्र का पौधा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर तपोवन धर्मशाला में पौधारोपण कार्यक्रम में बिल्व-पत्र का पौधा रोपित (CM Jairam planted sapling in Dharamshala)किया. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने भाग लिया. इस दौरान कुल 68 पौधे (Plantation in Tapovan Dharamshala)लगाए गए. विपिन सिंह परमार ने चिनार तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों ने अर्जुन, आवंला, भेड़ा, बोटल ब्रश, कमलतारा सहित चिनार के पौधे रोपित किए.

Baba Balak Nath Temple Escalator Project: अब मंदिर पहुंचना होगा आसान, नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज (Kashi Vishwanath Corridor) पर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए अब एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध होगी. हवाई अड्डा, मल्टीप्लेक्स मॉल और हाई-फाई जगहों पर नजर आने वाले यह एस्केलेटर एशियन डेवलपमेंट बैंक के करोड़ों रुपए की फंडिंग से अब जल्द ही बाबा बालक नाथ मंदिर (Escalator at Baba Balak Nath Temple) परिसर में भी दिखेंगे.

सदर तहसीलदार ने बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण कर चार दुकानदारों पर कसा शिकंजा, की ये कार्रवाई

बुधवार को सदर तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण (Sadar Tehsildar inspected Bilaspur bus stand) किया. निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण (Encroachment problem in bilaspur bus stand) व अपनी दुकानों को सबलेटिंग (subletting problem in bilaspur bus stand) पर दिए जाने वालें दुकानदारों पर कार्रवाई (action against encroachment and subletting in bilaspur) भी की गई. वहीं, जिन दुकानदारों ने कई सालों से अपनी दुकान का रेंट नहीं दिया है, उन्हें भी विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए व दुकान को खाली करवाने के आदेश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत और अन्य अफसरों की याद में मनाली की कल्पना ठाकुर लगाएंगी 3000 पौधे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.