बिलासपुर: गर्मी के कारण पहाड़ों में बर्फ पिघलने से भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील का जलस्तर बढ़कर 1657.61 हो गया है. अब धान का सीजन (The water level of Gobind Sagar Lake) शुरू होने वाला है, इसलिए पंजाब और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के संबद्ध राज्यों को पानी की सख्त जरूरत है. आपको बता दें कि पिछले साल इस दिन जलस्तर 1618.84 था.
धान की बुवाई का मौसम शुरू होने वाला है और बढ़ती गर्मी के कारण पंजाब और आसपास के राज्यों को (The water level of Gobind Sagar Lake) पानी की सख्त जरूरत है. झील का जलस्तर पिछले वर्षों की तुलना में 39 फीट अधिक है. भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील का जलस्तर मंगलवार को 1657.61 है. पिछले साल इस दिन जलस्तर 1618.84 था. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के मुख्य अभियंता नंगल ने कहा कि इस बार बांध में जलस्तर काफी अच्छा है.
पंजाब और उसके सहयोगी हरियाणा और राजस्थान को इस मौसम में पानी की सख्त जरूरत है. इस पानी को समतल कर उन्हें जरूरत के मुताबिक पानी दिया जा रहा है. हर महीने पंजाब और उसके सहयोगी राज्य हरियाणा और राजस्थान मिलते हैं. बैठक में वे जो पानी मांग रहे हैं, वह उन्हें दिया जा रहा है, जिन्हें इसकी जरूरत है. नंगल आनंदपुर साहिब हाइडल नहर से निकलने वाली नहरों में नंगल हाइडल नहर में जितनी पानी की जरूरत है, उसे नहरों में छोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 4 दिन मौसम खराब रहने की संभावना, 15 मई से भारी बारिश को लेकर अलर्ट