ETV Bharat / city

शोभा यात्रा के साथ सायर मेले का आगाज, हिमाचल बीजेपी मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने खूंटा गाड़ किया शुभारंभ - बिलासपुर नैना देवी

नैना देवी पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने तीन दिवसीय सायर मेले का शुंभारंभ खूंटा गाड़ किया. इसी बीच उन्होंने कई योजनाओं से लोगों को अवगत कराया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 2:21 PM IST

बिलासपुर: मेले के आयोजन से संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिलता है, तो वहीं, भाईचारा भी बढ़ता है. ये जानकारी नैना देवी पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जुखाला में सायर मेले के शुभारंभ के दौरान कही.

रणधीर शर्मा ने मंगलवार को दावीं घाटी के जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सायर मेले में बैल पूजन कर खूंटा गाड कर मेले का शुभारंभ किया. इसी बीच शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें रणधीर शर्मा ने भाग लिया.

वीडियो

मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि समिति को मेला आयोजन को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मेला समिति ने हार नहीं मानी और मेले का हर साल सफल आयोजन किया है. मेले में मंत्रियों, मुख्यमंत्री व राज्यपाल शिरकत कर चुके है और साथ ही कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल कृषि मंत्री इस मेंले के समापन पर आए थे और सब्जी मंडी का शिलान्यास किया था. जिसके टेंडर लग चुके और और अगले साल तक सब्जी मंडी तैयार हो जाएगी.

रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिसका किसानों को फायदा हो रहा है. उन्होंने बताया कि फरवरी माह में जुखाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ था, जिसमें इस क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करने व इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कैबिनट की बैठक में इन सभी घोषनाओ को मंजूरी दे दी है और इन सभी पर कार्य शुरू हो गए हैं.

रणधीर शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खुल जाएगी और सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन होगा. 33 केवी सब स्टेशन के लिए टैंकर लगा दिए गये हैं, जो कि जल्द तैयार होगा. इसी बीच उन्होंने सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की.

मेले के तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसमें 17 सितंबर को कोल डैम बॉय जीतू सांख्यान व सोलन से लता शर्मा, 18 सितंबर को पालमपुर से सोनम चौधरी व कोटकाई के किशन शर्मा और 19 सितंबर को नादौन के हंसराज व बड़सर की वंदना धीमान अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज व डाइट के छात्रों के अलावा क्षेत्र के महिला मंडल भी शिरकत करेगी.

बता दें कि जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय सायर मेले में कृषि, बागवानी, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनिया लगाई हैं. साथ ही कबड्डी व रासकस्सी के मुकाबले और मेले के दूसरे दिन भैंसों की प्रदर्शनी, जबकि मेले के अंतिम दिन गाय व भैंसों का चयन किया जाएगा.

बिलासपुर: मेले के आयोजन से संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिलता है, तो वहीं, भाईचारा भी बढ़ता है. ये जानकारी नैना देवी पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जुखाला में सायर मेले के शुभारंभ के दौरान कही.

रणधीर शर्मा ने मंगलवार को दावीं घाटी के जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सायर मेले में बैल पूजन कर खूंटा गाड कर मेले का शुभारंभ किया. इसी बीच शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें रणधीर शर्मा ने भाग लिया.

वीडियो

मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि समिति को मेला आयोजन को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मेला समिति ने हार नहीं मानी और मेले का हर साल सफल आयोजन किया है. मेले में मंत्रियों, मुख्यमंत्री व राज्यपाल शिरकत कर चुके है और साथ ही कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल कृषि मंत्री इस मेंले के समापन पर आए थे और सब्जी मंडी का शिलान्यास किया था. जिसके टेंडर लग चुके और और अगले साल तक सब्जी मंडी तैयार हो जाएगी.

रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिसका किसानों को फायदा हो रहा है. उन्होंने बताया कि फरवरी माह में जुखाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ था, जिसमें इस क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करने व इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कैबिनट की बैठक में इन सभी घोषनाओ को मंजूरी दे दी है और इन सभी पर कार्य शुरू हो गए हैं.

रणधीर शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खुल जाएगी और सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन होगा. 33 केवी सब स्टेशन के लिए टैंकर लगा दिए गये हैं, जो कि जल्द तैयार होगा. इसी बीच उन्होंने सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की.

मेले के तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. जिसमें 17 सितंबर को कोल डैम बॉय जीतू सांख्यान व सोलन से लता शर्मा, 18 सितंबर को पालमपुर से सोनम चौधरी व कोटकाई के किशन शर्मा और 19 सितंबर को नादौन के हंसराज व बड़सर की वंदना धीमान अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज व डाइट के छात्रों के अलावा क्षेत्र के महिला मंडल भी शिरकत करेगी.

बता दें कि जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय सायर मेले में कृषि, बागवानी, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनिया लगाई हैं. साथ ही कबड्डी व रासकस्सी के मुकाबले और मेले के दूसरे दिन भैंसों की प्रदर्शनी, जबकि मेले के अंतिम दिन गाय व भैंसों का चयन किया जाएगा.

Intro:स्लग शोभा यात्रा के साथ सायर मेले का आगाज
पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने खूंटा गाड़ किया मेले का शुभारंभ
मेले के आयोजन से जहां संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिलता है वहीँ आपकी भाईचारा भी बढ़ता है ! आज के दौर में हमारी दिन प्रतिदिन लुप्त होती जा रही विरासत और संस्कृति से आज की पीढ़ी भी रूबरू होकर इस संस्कृति और विरासत को जान रही है यह बात श्री नैना देवी जी के पूर्व विधायक व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जुखाला में सायर मेले के शुभारम्भ पर कहीं ! रणधीर शर्मा ने मंगलवार को दावीं घाटी के जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सायर मेले में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा बैल पूजन कर खूंटा गाड कर मेले का शुभारम्भ किया ! रंधीर शर्मा ने सभी को सायर उत्सव की बधाई दी तथा मेला समिति को मेले के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ! उन्होंने कहा कि इस समिति को मेला आयोजन को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा ! मेले के आयोजन को लेकर कई राजनैतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परन्तु मेला समिति ने हार नही मानी और इस मेले का हर वर्ष सफल आयोजन किया आज इस मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा प्राप्त है ! इस मेले में कई मंत्रियो , मुख्यमंत्री व राज्यपाल शिरकत कर चुके है और इस मेले की बदोलत क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए है ! उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कृषि मंत्री इस मेंले के समापन पर आए थे और उन्होंने यहाँ पर सब्जी मंदी का शिलान्यास किया था जिसके टेंडर लग चुके और और अगले वर्ष तक वह सब्जी मंडी तैयार हो जाएगी ! उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हर वर्ग के उत्थान में लगी हुई है जिसमे किसानो का विशेष ध्यान रखा गया है किसानो के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाए चलाई है जिसका किसानो को फायदा पहुंचा है ! इसके अलावा इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने कई सौगाते दी है ! उन्होंने बताया कि फरवरी माह में जुखाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ था जिसमे उन्होंने इस क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ा कर सिविल अस्पताल करने व इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की थी ! मुख्यमंत्री ने कैबिनट की बैठक में इन सभी घोषनाओ को मंजूरी दे दी है और इन सभी पर कार्य शुरू हो गये है ! जल्द ही इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खुल जाएगी और सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन हो जायेगा ! 33 केवी सब स्टेशन के लिए टैंटर लगा दिए गये है वह भी जल तैयार हो जायेगा ! रणधीर शर्मा ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 51 ह्जार रु देने की घोषणा की ! मेला समिति के अध्यक्ष बालक राम ठाकुर ने मुख्यतिथि रणधीर शर्मा का मेले में पहुँचने पर धन्यवाद किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया ! इससे पूर्व हर वर्ष की भांति शिव मंदिर बटोली में पूजन कर वहा से मेला स्थल तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे रणधीर शर्मा ने भी भाग लिया ! जिला स्तरीय सायर मेले में कृषि , बागवानी , पशु पालन विभाग , स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनिया लगाईं है ! जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय सायर मेले में जिला स्तरीय कबड्डी व रासकस्सी के मुकाबले करवाए जा रहे है ! इस मेले में दावीं घाटी के किसानो बागवानो तथा पशुपालको के उत्पादों की प्रदर्शनिया लगाईं जाती है तथा उत्कृष्ट पशुपालको बागवानो तथा कृषको को इनाम देकर सम्मानित किया जाता है ! मेले के पहले दिन स्थानीय लोगो द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनिया लगाईं गई है जबकि पशुओ में मेले के दूसरे दिन भैंसों की प्रदर्शनी लगाईं जाएगी तथा मेले के अंतिम दिन गाय व भैंसों का चयन किया जाएगा ! मेले के अंतिम दिन सभी उत्कृष्ट किसानो बागवानो तथा पशुपालको को मुख्यतिथि के हाथो इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा ! इसके अलावा मेले के तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमे 17 सितंबर को कोल डैम बॉय जीतू सांख्यान व सोलन से लता शर्मा , 18 सितंबर को पालमपुर से सोनम चौधरी व कोटकाई के किशन शर्मा व 19 सितंबर को नादौन के हंसराज व बड़सर की वंदना धीमान लोगो का मनोरंजन करेगी ! इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कालेज व डाइट के छात्रों के अलावा क्षेत्र के महिला मंडल भाग लेंगे। समिति ने मेले के आयोजन को लेकर सभी इंतजाम किए है ताकि मेला देखने के लिए आने वाले दर्शकों को असुविधा का सामना न करना पड़े

बाइट प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी रणधीर शर्माBody:बाइट vishulConclusion:स्लग शोभा यात्रा के साथ सायर मेले का आगाज
पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने खूंटा गाड़ किया मेले का शुभारंभ
मेले के आयोजन से जहां संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिलता है वहीँ आपकी भाईचारा भी बढ़ता है ! आज के दौर में हमारी दिन प्रतिदिन लुप्त होती जा रही विरासत और संस्कृति से आज की पीढ़ी भी रूबरू होकर इस संस्कृति और विरासत को जान रही है यह बात श्री नैना देवी जी के पूर्व विधायक व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जुखाला में सायर मेले के शुभारम्भ पर कहीं ! रणधीर शर्मा ने मंगलवार को दावीं घाटी के जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सायर मेले में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा बैल पूजन कर खूंटा गाड कर मेले का शुभारम्भ किया ! रंधीर शर्मा ने सभी को सायर उत्सव की बधाई दी तथा मेला समिति को मेले के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ! उन्होंने कहा कि इस समिति को मेला आयोजन को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा ! मेले के आयोजन को लेकर कई राजनैतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परन्तु मेला समिति ने हार नही मानी और इस मेले का हर वर्ष सफल आयोजन किया आज इस मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा प्राप्त है ! इस मेले में कई मंत्रियो , मुख्यमंत्री व राज्यपाल शिरकत कर चुके है और इस मेले की बदोलत क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए है ! उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कृषि मंत्री इस मेंले के समापन पर आए थे और उन्होंने यहाँ पर सब्जी मंदी का शिलान्यास किया था जिसके टेंडर लग चुके और और अगले वर्ष तक वह सब्जी मंडी तैयार हो जाएगी ! उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हर वर्ग के उत्थान में लगी हुई है जिसमे किसानो का विशेष ध्यान रखा गया है किसानो के लिए प्रदेश सरकार ने कई योजनाए चलाई है जिसका किसानो को फायदा पहुंचा है ! इसके अलावा इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने कई सौगाते दी है ! उन्होंने बताया कि फरवरी माह में जुखाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ था जिसमे उन्होंने इस क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ा कर सिविल अस्पताल करने व इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की थी ! मुख्यमंत्री ने कैबिनट की बैठक में इन सभी घोषनाओ को मंजूरी दे दी है और इन सभी पर कार्य शुरू हो गये है ! जल्द ही इस क्षेत्र में पुलिस चौकी खुल जाएगी और सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन हो जायेगा ! 33 केवी सब स्टेशन के लिए टैंटर लगा दिए गये है वह भी जल तैयार हो जायेगा ! रणधीर शर्मा ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 51 ह्जार रु देने की घोषणा की ! मेला समिति के अध्यक्ष बालक राम ठाकुर ने मुख्यतिथि रणधीर शर्मा का मेले में पहुँचने पर धन्यवाद किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया ! इससे पूर्व हर वर्ष की भांति शिव मंदिर बटोली में पूजन कर वहा से मेला स्थल तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे रणधीर शर्मा ने भी भाग लिया ! जिला स्तरीय सायर मेले में कृषि , बागवानी , पशु पालन विभाग , स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनिया लगाईं है ! जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय सायर मेले में जिला स्तरीय कबड्डी व रासकस्सी के मुकाबले करवाए जा रहे है ! इस मेले में दावीं घाटी के किसानो बागवानो तथा पशुपालको के उत्पादों की प्रदर्शनिया लगाईं जाती है तथा उत्कृष्ट पशुपालको बागवानो तथा कृषको को इनाम देकर सम्मानित किया जाता है ! मेले के पहले दिन स्थानीय लोगो द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनिया लगाईं गई है जबकि पशुओ में मेले के दूसरे दिन भैंसों की प्रदर्शनी लगाईं जाएगी तथा मेले के अंतिम दिन गाय व भैंसों का चयन किया जाएगा ! मेले के अंतिम दिन सभी उत्कृष्ट किसानो बागवानो तथा पशुपालको को मुख्यतिथि के हाथो इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा ! इसके अलावा मेले के तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमे 17 सितंबर को कोल डैम बॉय जीतू सांख्यान व सोलन से लता शर्मा , 18 सितंबर को पालमपुर से सोनम चौधरी व कोटकाई के किशन शर्मा व 19 सितंबर को नादौन के हंसराज व बड़सर की वंदना धीमान लोगो का मनोरंजन करेगी ! इसके अलावा मेले में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल, कालेज व डाइट के छात्रों के अलावा क्षेत्र के महिला मंडल भाग लेंगे। समिति ने मेले के आयोजन को लेकर सभी इंतजाम किए है ताकि मेला देखने के लिए आने वाले दर्शकों को असुविधा का सामना न करना पड़े

बाइट प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी रणधीर शर्मा
Last Updated : Sep 18, 2019, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.