बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह जयराम सरकार का 23 वां जनमंच कार्यक्रम है. प्रदेश के सभी जिलों में करीब 6 माह बाद जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के जुखाला में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कर रहे हैं. यहां कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
बता दें कि इससे पहले जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) का आयोजन 12 फरवरी 2021 को किया गया था. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो गए और कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) हिमाचल पर पूरी तरह से हावी हो गई. ऐसे में सरकार ने सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी. इसी के चलते जनमंच कार्यक्रम भी बंद कर दिए गए. जनमंच में ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम बंद किए गए थे.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार का 23वां जनमंच कार्यक्रम, तैयारियां पूरी