बिलासपुर: सदर विस क्षेत्र के तहत आने वाले हरनोड़ा पंचायत के देवलाछांव गांव में बिना किसी परमिशन के ही सरकारी भूमि पर पंचायत द्वारा सड़क निकाल दी गई. 200 से 300 मीटर तक निकाली जा रही सड़क में वन भूमि सहित पेड़ों का कटान भी हुआ है. जिसकी कानों कान खबर वन विभाग के पास भी नहीं है. ऐसे में जब मीडिया द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई तो विभाग द्वारा एक टीम गठित करके इसकी विस्तृत रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र के गार्ड से मांगी गई है.
जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में लगभग दो माह तक यह कार्य चलता रहा. जिसमें न तो वन विभाग के गार्ड को इसकी जानकारी थी और न ही सरकारी भूमि के कटान के चलते आलाधिकारियों को इसकी सूचना मिली. ऐसे में इस संदर्भ में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी जिला प्रशासन को दी गई. जिसमें लोगों की इसका पूरा विवरण देकर उपायुक्त पंकज राय को शिकायत दी गई, लेकिन उसके बाद भी इस संदर्भ में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.
वहीं, जब इसकी सूचना वन विभाग को दी गई तो विभाग ने टीम गठित करके मौके पर निरीक्षण करने के आदेश जारी किए गए हैं. उधर, वन विभाग बिलासपुर डीएफओ अवनी राय भूषण ने बताया कि जानकारी मिलते ही संबंधित बीट के फाॅरेस्ट गार्ड को भेजा गया है. वहीं, उक्त क्षेत्र में कितने सरकारी भूमि पर पेड़ काटे गए हैं और उक्त भूमि किसके अंडर आती है इसकी सारी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग इस संदर्भ में कार्रवाई अमल में लाएगा.
उधर, इस संदर्भ में हरनोड़ा पंचायत के प्रधान देशराज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर कटान व सड़क निकालने का कार्य पंचायत द्वारा नहीं किया गया है, पंचायत द्वारा सिर्फ इस मार्ग को कंकरीट करने का कार्य किया गया है. यह भूमि वन विभाग की है या एनटीपीसी की इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.