बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi Constituency) के पूर्व विधायक व आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) पर चुनावी प्रहार (Randhir Sharma on Ramlal Thakur) किया है. बिलासपुर के सर्किट हाउस में आज प्रेस वार्ता करते हुए शर्मा ने कहा कि भाजपा तो पहले से ही कांग्रेस में गुटबाजी की बात करती आई है. जिसे कांग्रेस के नेताओं ने अब स्वयं सिद्ध कर दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्वयं ही राष्ट्रीय नेताओं पर अन्य नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है.
वहीं, अपने आप को दिग्गज नेता मानने वाले नेता भी सरेआम कांग्रेस नेताओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की सहानुभूति लेने के लिए अब कांग्रेस नेताओं द्वारा आंसुओं का सहारा भी लिया जा रहा है. लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस नेता आंसू बहाकर ही जीते थे. लेकिन इस बार आंसु बहाने से कुछ हासिल नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Himachal pradesh congress) के पास न नेता है और न ही नीति. अपने-अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री बनने के दावे यह नेता कर रहे हैं. लेकिन इनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे और दुबारा से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने OPS को लेकर कही बड़ी बात, वीरभद्र सिंह को बताया मौजूदा हालात का जिम्मेदार