बिलासपुर: पूर्व मंत्री और नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि इस समय राजनीति व व्यक्ति विशेष से उठकर कार्य करना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री द्वारा जो भी आदेश जारी हो रहे हैं, उनका पालन करना चाहिए. कोरोना वायरस से बचने का उपाय सुरक्षा और घरों में रहना ही है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि वह स्वेच्छा से पुलिस, स्वास्थ्य व सामाजिक संस्थाओं को 1500 गाउंन देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा की इस संदभ में उनसे बात भी हो गई है. जिला में लगभग 750 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को वह गाउंन बांटेंगे ताकि वह हम सभी की सुरक्षा करते समय अपनी भी सुरक्षा कर सकें.
रामलाल ठाकुर ने हैरान व्यक्त करते हुए कहा कि बिलासपुर जिला में कुछ एक लोग ऐसे भी हैं जो साधन संपन्न होने के बावजूद भी सरकार व सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुहैया करवाया जा रहा निःशुल्क राशन ले रहे है. उन्होंने इन लोगों से आग्रह किया है कि इन लोगों को इस विकट परिस्थिति में गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.
रामलाल ठाकुर कहा कि वह जल्द ही अपने विधानसभा क्षेत्र नयना देवी का दौरा करेंगे. इस दौरान अगर किसी भी जरूरतमंद परिवार को किसी भी तरक की कोई जरूरत हो तो वह तुरंत प्रभाव से हर संभव मदद करने से परहेज नहीं करेंगे. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वह इस वक्त राजनीति को भूलकर एकजुट होकर कार्य करें.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 96 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, स्वास्थ्य पर विभाग रखेगा नजर