घुमारवीं: दो दिन पहले गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 किलोग्राम चावल देकर उनके साथ फोटो खींचकर सुर्खियां बटोरी गई. यह योजना गरीब कल्याण योजना न हो कर भाजपा कल्याण योजना बन कर रह गई. यह बात पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के कांग्रेस सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हम प्रजातांत्रिक प्रणाली विश्वास रखने वाले हैं. जिसके चलते सरकारी कार्यक्रमों में चुने हुए प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि होना चाहिए था, लेकिन इन कार्यक्रमों में चुने हुए प्रतिनिधियों को दरकिनार किया गया और ज्यादातर जगहों पर भाजपा नेताओं को बुलाया गया.
इनका पंचायती राज संस्थाओं से दूर दूर तक कोई नाता नहीं. इनमे से कुछ लोग घोटालों से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिये इस तरह के कार्यक्रम करवा रही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है. आज डिपुओं के राशन की गुणवत्ता निम्न स्तर की है. आटा व चावल खाने के योग्य नहीं. उन्होंने कहा कि अगले महीने से डिपुओं में मार्वल चाय बिकेगी. इसके तार भी यहां के ही नेताओं से जुड़े हुए हैं जो काफी शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें :कुल्लू दशहरा उत्सव: शैला देवता को मिला नेहरू पार्क में स्थान, 7 दिन करेंगे भगवान रघुनाथ की 'चाकरी'
ये भी पढ़ें :ये हैं हिमाचल की फेमस 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, होता है स्वर्ग का एहसास