बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पुलिस ने एक युवक से 3.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार रात को घुमारवीं के पास पडयालग में नाका लगाया था. नाके के दौरान रात को 12:30 बजे एक बस की चेकिंग की गई. इस दौरान बस में बैठे एक युवक से 3.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी की पहचान अंकित शर्मा(23) निवासी पडयालग के रूप में हुई है. एसआईयू टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना भराड़ी में मामला दर्ज किया है.
डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि नशे के कारोबारियों को नहीं बख्शा जाएगा. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.