बिलासपुर: उपमंडल स्वारघाट में क्षेत्र की एसआईयू टीम ने कार सवार दो युवकों को एक किलो 642 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे स्वारघाट के गरामोड़ के पास गश्त पर थी. इस बीच सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में सवार दो युवा दरवाजा खोलकर जंगल की तरफ भागने लगे, तभी पुलिस ने चालक समेत एक युवक को एक किलो 642 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम उम्र 23 साल निवासी पंजाब और अंकित शर्मा उम्र 22 साल निवासी सिरमौर के रूप में हुई है, जबकि भागने वाले युवकों की पहचान राकेश कुमार उम्र 29 साल निवासी सिरमौर और अक्षय कुमार उम्र 25 साल निवासी सिरमौर के रूप में हुई है.
डीएसपी संजय ने बताया कि एक किलो 642 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि फरार हुए दो लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: इस समाधि में पानी की बूंदे डालने पर होती है बारिश!