बिलासपुर: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में 30 जून लॉकडाउन लगाया है. साथ ही सरकार द्वारा इस मियाद तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के लिए अधिसूचना जारी की गई है, लेकिन इसी बीच जिला के कहलूर थाने के तहत आने वाले एसवीएम बैहल स्कूल में नौनिहालों को पढ़ाया और शिक्षकों को पढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें कि किसी युवक को स्कूल में पढ़ाई की सूचना मिली थी, जिससे उसने उक्त स्कूल जाकर उसका जायजा लिया और वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. सूचना मिलते ही नैनादेवी थाना के एसएचओ ने मौके पर जाकर जायजा लिया तो पाया कि वायरल वीडियो सही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में लॉकडाउन बना 'काल', 2 महीने में 121 लोगों ने की खुदकुशी
डीएसपी नैनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि वीडियो सामने आते ही एसएचओ द्वारा मौके पर जाकर जायजा लिया गया जिसके बाद स्कूल की लापरवाही को लेकर स्कूल प्रबंधन पर आईपीसी की धारा 188, 270 व 51 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.