ETV Bharat / city

घुमारवीं में बाईपास सड़क बनाने के लिए सीढ़ियों को जेसीबी से उखाड़ा, आए दिन लोगों को हो रही परेशानी - घुमरवीं में भारी बारिश

घुमारवीं के नजदीकी पुल से शहर को जाने वाला वर्षों पुराना पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त (Road damaged in Ghumarwin) हो जाने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते हालात अब यह हो गए हैं कि कोई राहगीर हादसे के शिकार हो सकता है. 3 महीने पहले शहर के लिए बनाए जा रहे बाईपास सड़क निर्माण के चलते सीढ़ियों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया. रास्ते को उखाड़े जाने से नीचे करीब 30 फीट गहरी खाई बन गई है.

Pedestrian road damaged
घुमारवीं में पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:39 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से घुमारवीं ( Heavy Rainfall in Ghumarwin) के पास पुल से शहर की ओर जाने वाले वर्षों पुराने पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते अब हालात ऐसे हो गए हैं कि कोई भी राहगीर हादसे का शिकार हो सकता है. शहर के किसी काम के लिए या तहसील कार्यालय के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग घूमारवीं पहुंचते हैं. इसके साथ ही आसपास के कई गांवों के लोग भी इस रास्ते से होकर शहर तक पहुंचते हैं. सड़क क्षतिग्रस्त होने से सीढ़ियां भी टूट गई हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 महीने पहले शहर के लिए बनाए जा रहे बाईपास सड़क निर्माण के चलते सीढ़ियों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया था. इस रास्ते को उखाड़े जाने से अब यहां से नीचे करीब 30 फीट गहरी खाई बन गई है. अगर कोई ऊपर से फिसल कर गिरता है तो सीधा खड्ड में जाकर गिरेगा. जिससे कोई भी अनहोनी हो सकती है, लेकिन प्रशासन औऱ लोक निर्माण विभाग कोई इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है. बता दें कि, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का इस रास्ते शहर तक पहुंचना खतरे से खाली नहीं है. अनदेखी के कारण घुमारवीं के पुल के पास से शहर को जाने वाले इस रास्ते का अस्तित्व ही मिटने की कगार पर है.

एसडीएम राजीव ठाकुर (SDM Rajeev Thakur on road problem) ने कहा कि घुमरवीं में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बस स्टैंड से पुराने पुल की ओर जा रही सीढ़ियों पर भी भूस्खलन हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को वहां से आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग बिलासपुर (Public Works Department) को जल्द से जल्द सीढ़ियां बनाने के आदेश दिए गए हैं. ताकि लोगों को वहां से यात्रा करने में कोई परेशानी न हो.

बिलासपुर: हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से घुमारवीं ( Heavy Rainfall in Ghumarwin) के पास पुल से शहर की ओर जाने वाले वर्षों पुराने पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते अब हालात ऐसे हो गए हैं कि कोई भी राहगीर हादसे का शिकार हो सकता है. शहर के किसी काम के लिए या तहसील कार्यालय के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग घूमारवीं पहुंचते हैं. इसके साथ ही आसपास के कई गांवों के लोग भी इस रास्ते से होकर शहर तक पहुंचते हैं. सड़क क्षतिग्रस्त होने से सीढ़ियां भी टूट गई हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 महीने पहले शहर के लिए बनाए जा रहे बाईपास सड़क निर्माण के चलते सीढ़ियों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया था. इस रास्ते को उखाड़े जाने से अब यहां से नीचे करीब 30 फीट गहरी खाई बन गई है. अगर कोई ऊपर से फिसल कर गिरता है तो सीधा खड्ड में जाकर गिरेगा. जिससे कोई भी अनहोनी हो सकती है, लेकिन प्रशासन औऱ लोक निर्माण विभाग कोई इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है. बता दें कि, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का इस रास्ते शहर तक पहुंचना खतरे से खाली नहीं है. अनदेखी के कारण घुमारवीं के पुल के पास से शहर को जाने वाले इस रास्ते का अस्तित्व ही मिटने की कगार पर है.

एसडीएम राजीव ठाकुर (SDM Rajeev Thakur on road problem) ने कहा कि घुमरवीं में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बस स्टैंड से पुराने पुल की ओर जा रही सीढ़ियों पर भी भूस्खलन हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को वहां से आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग बिलासपुर (Public Works Department) को जल्द से जल्द सीढ़ियां बनाने के आदेश दिए गए हैं. ताकि लोगों को वहां से यात्रा करने में कोई परेशानी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.