बिलासपुर: जिला में जल्द ही 66 करोड़ रूपये की लागत की पेयजल योजना शुरू होने जा रही है. कोलडैम पेयजल योजना के अंतर्गत कोलडैम से पानी उठाया जाएगा, जिसके बाद सदर की 16 पंचायतों में इस पेयजल योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए टैंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है और जल्द ही कार्य शुरू होने जा रहा है. इस पेयजल योजना से 1 लाख लोग लाभांवित होंगे.
24 करोड़ की पेयजल स्कीम तैयार
इसकी जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में बिलासपुर शहर में पानी की कमी नहीं रहेगी. वहीं, बरमाणा क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के लिए 24 करोड़ की एक पेयजल स्कीम तैयार की गई है, जिसके तहत इन पंचायतों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोलडैम से पानी उठाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सदर हलके में पानी की किल्लत नहीं रहेगी.
छह ओवरहैड टैंक बनेंगे
हालांकि लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच निर्माण कार्यों की रफ्तार जरूर थम गई थी, लेकिन अब यह सुचारू हो गई है. उन्होंने बताया कि 2.25 करोड़ लागत से हलके के विभिन्न क्षेत्रों में 25 जलभंडारण टैंकों का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इन पच्चीस में छह ओवरहैड टैंक बनेंगे. इसके साथ ही कोलडैम पेयजल योजना से छूट चुकी आधा दर्जन ग्राम पंचायतों को चौबीस करोड़ की पेयजल स्कीम बनाई गई है, जिसकी टेंडरिंग को लेकर प्रोसेस चल रहा है.
बंदला में बनेगा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज
उन्होंने बताया कि बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है, जिसके लिए कोलडैम से पानी उठाया जाएगा और इस स्कीम पर साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसी प्रकार कोठीपुरा में बन रहे एम्स के लिए भी कोलडैम से ही पानी उठाया जाएगा, जिस पर लगभग साठ करोड़ खर्च होने का अनुमान है.