बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पोषण अभियान को लागू करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (dc bilaspur meeting on malnourished children) की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार जिला बिलासपुर (dc bilaspur organize a meeting) में कुपोषित बच्चों की संख्या काफी अधिक है (malnourished children increased in Bilaspur) जिसे कम करने के लिए विभाग को एक जन आंदोलन के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों में कुपोषण को दूर किया जा सके.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंभीर रूप और मध्यम कुपोषित बच्चों (malnourished children in Bilaspur) की निगरानी के लिए 15 दिनों के भीतर शिविर आयोजित किए जाए ताकि कुपोषित बच्चों को जरूरी पोषण के प्रति जागरूक किया जा सके. इससे पूर्व जिला परिषद भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर ऐप पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप बच्चों और गर्भवती महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए आरम्भ की गई है. इस ऐप में 6 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है.
पोषण ट्रैकर ऐप शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर निगरानी रखना भी है. इस ऐप के द्वारा इस संबंध से सभी सेवाएं नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेगी. इस ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और बच्चों के पूर्ण लाभार्थी प्रबंधन की गतिविधियों को पूरा करने में सहायता मिलेगी. ऐप के माध्यम से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों की मैपिंग भी की जाएगी.
पोषण ट्रैकर ऐप (nutrition tracker app) के माध्यम से परिवारों का उचित प्रबंधन, बच्चों की वृद्धि निगरानी, गृह भेंट की योजना, दैनिक पोषण आहार की रिपोर्टिंग जैसे कार्य किए जा सकेंगे. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीन कुमार चैधरी, जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. परविंद्र, सीडीपीओ सदर बिलासपुर नरेंद्र कुमार, सीडीपीओ घुमारवीं रंजना शर्मा, खंड पोषण समन्वयक, आंगनवाडी पर्यवेक्षक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: एसडीएम रामपुर से मिला बोंडा पंचायत का प्रतिनिधि मंडल, सड़क को पक्का करने की लगाई गुहार