बिलासपुरः अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड झंडूता की ओर से एक बैठक कर रोगी कल्याण समिति घुमारवीं के सचिव पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग और कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए गए हैं. महासंघ खंड झंडूता ने प्रशासन और सरकार से घुमारवीं के सचिव को पद से हटाने और इस मामले में जांच की मांग की है.
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड झंडूता के प्रधान दिलबाग सिंह, महासचिव जगत पाल चौहान, उपप्रधान रविंद्र कुमार व अन्य सदस्यों ने संयुक्त बयान में कहा कि घुमारवीं अस्पताल मे रोगी कल्याण समिति के सचिव द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए अपने आराम के लिए रोगी कल्याण समिति के पैसों का दुरुपयोग किया गया है.
उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति घुमारवीं के सचिव ड्रग इंस्पेक्टर की कुर्सी तक उठा कर अपने कमरे में ले गए हैं और वे कर्मचारियों से अभद्र व्यहार कर रहे हैं. इसका महासंघ कड़े शब्दों में विरोध करता है. उन्होंने कहा कि सचिव की ओर से किए गए खर्च की जांच होनी चाहिए और उन्हें सचिव को पद से तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अधिकारी की ओर से रोगी कल्याण समिति का पैसा रोगियों की भलाई के बजाए ऐश-ओ-आराम पर खर्च किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए. इससे सरकार की छबी भी खराब हो रही है.
झंडूता महासंघ का कहना है कि वे आराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने घुमारवीं संघ के समर्थन में हैं और अगर इस मामले में प्रशासन और सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें- IGMC में ओपन हार्ट सर्जरी ठप, परफ्यूशनिस्ट के छुट्टी पर जाने से मरीजों को हो रही समस्या
ये भी पढ़ें- मंडी में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान