ETV Bharat / city

बिलासपुर शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं! वाहन चालकों के लिए बनी मुसीबत - बिलासपुर नगर परिषद

बिलासपुर शहर में पार्किंग की सुविधा न होने के चलते वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है. शहर में बाहरी जिलों और दूसरों राज्यों से भी वाहन आते हैं. ऐसे में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के चलते वाहन इधर-उधर पार्क करने पड़ते

no parking facility in bilaspur city
पार्किंग की सुविधा न होने के चलते बढ़ी परेशानी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 4:27 PM IST

बिलासपुर: शहर में वाहन पार्किंग सुविधा नहीं मिलने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. शहर में इधर-उधर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहन देखे जा सकते हैं, जो कि कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.

हर रोज शहर में सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है. शहर में बाहरी जिलों और दूसरों राज्यों से भी वाहन आते हैं. ऐसे में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के चलते वाहन इधर-उधर पार्क करने पड़ते हैं. स्थानीय लोगों की बात की जाए तो यहां पर हर रोज आने वाले वाहन चालकों को भी नियमित पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाती है.

बिलासपुर शहर में उपायुक्त कार्यालय, रौड़ा सेक्टर में पार्किंग सुविधा है, लेकिन पूर्णम मॉल में पार्किंग पेड है. वहीं, शहर के गुरुद्वारा चौक पर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन यह भी बजट के अभाव में अधर में ही लटका हुआ है। इस पार्किंग के निर्माण पर लाखों रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. शहर के गुरुद्वारा चौक, चेतना चौक, बस अड्डा के आसपास, कॉलेज चौक में वाहन गलत तरीके से पार्क किए हुए देखे जा सकते हैं, जो कि शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लगा रहे हैं.

हालांकि नगर परिषद द्वारा हर वार्ड में डी-सेंट्रलाइजेशन पार्किंग बनाई गई है, लेकिन इनकी क्षमता 10 से 12 वाहन पार्क करने की है. इसके चलते शहर में अब बड़ी पार्किंग के निर्माण की आवश्यकता है ताकि वाहन चालक को वाहन पार्क करते समय किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

हालांकि शहर के चेतना चौक पर पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से येलो लाइन भी लगाई गई है, ताकि वाहन चालक नियमानुसार अपना वाहन पार्क करें, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर वाहन इधर-उधर पार्क किए हुए दिखाई देते हैं.

गौरतलब है कि लगातार वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन शहर में इन वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. शहर में आने वाले वाहन चालकों को कई बार मजबूरी में नो पार्किंग में ही वाहन पार्क करना पड़ता है. हालांकि इसे नियमों की अवहेलना कहा जा सकता है, लेकिन यदि पार्किंग की सुविधा ही नहीं हो तो वाहन चालक मजबूरी में गाड़ी इधर-उधर ही पार्क करेंगे. इसके लिए प्रशासन को शहर में पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.

वहीं, ईओ नप बिलासपुर अशोक शर्मा ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर विचार किया जा रहा है. वहीं, इसके अलावा डी-सेंट्रलाइजेशन पार्किंग भी बनाई जाएंगी. शहर में डियारा सेक्टर या फिर एनएच के समीप पार्किंग निर्माण किया जाएगा.

बिलासपुर: शहर में वाहन पार्किंग सुविधा नहीं मिलने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. शहर में इधर-उधर गलत तरीके से पार्क किए गए वाहन देखे जा सकते हैं, जो कि कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.

हर रोज शहर में सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है. शहर में बाहरी जिलों और दूसरों राज्यों से भी वाहन आते हैं. ऐसे में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के चलते वाहन इधर-उधर पार्क करने पड़ते हैं. स्थानीय लोगों की बात की जाए तो यहां पर हर रोज आने वाले वाहन चालकों को भी नियमित पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाती है.

बिलासपुर शहर में उपायुक्त कार्यालय, रौड़ा सेक्टर में पार्किंग सुविधा है, लेकिन पूर्णम मॉल में पार्किंग पेड है. वहीं, शहर के गुरुद्वारा चौक पर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन यह भी बजट के अभाव में अधर में ही लटका हुआ है। इस पार्किंग के निर्माण पर लाखों रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. शहर के गुरुद्वारा चौक, चेतना चौक, बस अड्डा के आसपास, कॉलेज चौक में वाहन गलत तरीके से पार्क किए हुए देखे जा सकते हैं, जो कि शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लगा रहे हैं.

हालांकि नगर परिषद द्वारा हर वार्ड में डी-सेंट्रलाइजेशन पार्किंग बनाई गई है, लेकिन इनकी क्षमता 10 से 12 वाहन पार्क करने की है. इसके चलते शहर में अब बड़ी पार्किंग के निर्माण की आवश्यकता है ताकि वाहन चालक को वाहन पार्क करते समय किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

हालांकि शहर के चेतना चौक पर पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से येलो लाइन भी लगाई गई है, ताकि वाहन चालक नियमानुसार अपना वाहन पार्क करें, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर वाहन इधर-उधर पार्क किए हुए दिखाई देते हैं.

गौरतलब है कि लगातार वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन शहर में इन वाहन चालकों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. शहर में आने वाले वाहन चालकों को कई बार मजबूरी में नो पार्किंग में ही वाहन पार्क करना पड़ता है. हालांकि इसे नियमों की अवहेलना कहा जा सकता है, लेकिन यदि पार्किंग की सुविधा ही नहीं हो तो वाहन चालक मजबूरी में गाड़ी इधर-उधर ही पार्क करेंगे. इसके लिए प्रशासन को शहर में पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.

वहीं, ईओ नप बिलासपुर अशोक शर्मा ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर विचार किया जा रहा है. वहीं, इसके अलावा डी-सेंट्रलाइजेशन पार्किंग भी बनाई जाएंगी. शहर में डियारा सेक्टर या फिर एनएच के समीप पार्किंग निर्माण किया जाएगा.

Last Updated : Oct 9, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.