ETV Bharat / city

बिलासपुर में राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आगाज, खाद्य आपूर्ति मंत्री ने किया शुभारंभ - राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता

लंबे अंतराल के बाद बिलासपुर राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का रविवार को आगाज हो गया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि बिलासपुर के लिए यह प्रतियोगिता मिलना सौभाग्य की बात है. प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर को देश-दुनिया के पटल पर लाने के लिए लुहणू मैदान के साथ गोविंदसागर झील को खेलों के साथ-साथ पर्यटन को विकसित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता
राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:23 PM IST

बिलासपुर: लंबे अंतराल के बाद गोबिंद सागर झील में नेशनल वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिया यानि कयाकिंग एवं केनोइंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है. रविवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 26 राज्यों से 650 खिलाड़ी बिलासपुर पहुंचे हैं. यह प्रतियोगिता चार दिन तक आयोजित की जाएगी. विजेता टीम ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

अपने संबोधन में मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि बिलासपुर के लिए यह प्रतियोगिता मिलना सौभाग्य की बात है और इसके लिए कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन धन्यवाद के पात्र हैं. बिलासपुर का लुहणू मैदान व गोबिंद सागर झील हमेशा ही खिलाड़ियों और पर्यटकों को आकर्षित करती है. प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर को देश-दुनिया के पटल पर लाने के लिए लुहणू मैदान के साथ गोबिंद सागर झील को खेलों के साथ-साथ पर्यटन को विकसित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग केंद्र को बिलासपुर में स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस अवसर पर प्रधान सचिव राजस्व एवं कयाकिंग एवं कनोइंग एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के सराहनीय व सार्थक प्रयासों से राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को करवाने, खेलों को आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है. राज्य अध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि 14 वर्षों के बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

साल 2019 में पिरड़ी, जिला कुल्लू में राफ्टिंग चैंपियनशिप भी आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के साथ आगे बढ़ने के मौके मिल रहे हैं. इस मौके पर देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों के मनोरजंन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जिला मंडी के प्रधान लोक नृत्य लुड्डी की प्रस्तुती ने खूब समा बांधा.

इस अवसर पर उपायुक्त एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष और कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज राय, अखिल भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन प्रशांत कुश्वाह, इंडियन ओलंपिक के सदस्य बलबीर कुश्वाह, राज्य महासचिव पी.एस. गुलेरिया, तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल, अतिरिक्त सहायक उपायुक्त तोरूल रविश, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम सुभाष गौतम, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कमल गौतम, इशान अख्तर व एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारियों सहित सभी टीमों के मैनेजर, प्रशिक्षकों और अधिकारियों सहित लगभग 650 खिलाड़ी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता, लगाए ये आरोप

बिलासपुर: लंबे अंतराल के बाद गोबिंद सागर झील में नेशनल वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिया यानि कयाकिंग एवं केनोइंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है. रविवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 26 राज्यों से 650 खिलाड़ी बिलासपुर पहुंचे हैं. यह प्रतियोगिता चार दिन तक आयोजित की जाएगी. विजेता टीम ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

अपने संबोधन में मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि बिलासपुर के लिए यह प्रतियोगिता मिलना सौभाग्य की बात है और इसके लिए कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन धन्यवाद के पात्र हैं. बिलासपुर का लुहणू मैदान व गोबिंद सागर झील हमेशा ही खिलाड़ियों और पर्यटकों को आकर्षित करती है. प्रदेश सरकार द्वारा बिलासपुर को देश-दुनिया के पटल पर लाने के लिए लुहणू मैदान के साथ गोबिंद सागर झील को खेलों के साथ-साथ पर्यटन को विकसित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग केंद्र को बिलासपुर में स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस अवसर पर प्रधान सचिव राजस्व एवं कयाकिंग एवं कनोइंग एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के सराहनीय व सार्थक प्रयासों से राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को करवाने, खेलों को आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है. राज्य अध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा कि 14 वर्षों के बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

साल 2019 में पिरड़ी, जिला कुल्लू में राफ्टिंग चैंपियनशिप भी आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के साथ आगे बढ़ने के मौके मिल रहे हैं. इस मौके पर देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों के मनोरजंन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जिला मंडी के प्रधान लोक नृत्य लुड्डी की प्रस्तुती ने खूब समा बांधा.

इस अवसर पर उपायुक्त एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष और कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज राय, अखिल भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन प्रशांत कुश्वाह, इंडियन ओलंपिक के सदस्य बलबीर कुश्वाह, राज्य महासचिव पी.एस. गुलेरिया, तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल, अतिरिक्त सहायक उपायुक्त तोरूल रविश, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम सुभाष गौतम, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कमल गौतम, इशान अख्तर व एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारियों सहित सभी टीमों के मैनेजर, प्रशिक्षकों और अधिकारियों सहित लगभग 650 खिलाड़ी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता, लगाए ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.