बिलासपुरः नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने वीरवार को जिला में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोविंद सागर झील में दिन प्रतदिन गंदगी बढ़ती जा रही है, जिससे झील का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है.
वहीं, जिला में बन रहे रेल लाइन मार्ग कि खुदाई से निकल रही मिट्टी व पत्थर को गोविंद सागर झील के किनारे पर डंप किया जा रहा है और इससे पहले भी फोर लाइन सड़क मार्ग की खुदाई से निकली मिट्टी को भी इसी के किनारे डंप किया गया था.
इसके अलावा शहर से उठाए जा रहे कूड़े को भी क्रिकेट स्टेडियम के पिछली साइड नदी के किनारे डंप किया जा रहा है. जिसके कारण पूरी नदी कचरे से भरी पड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसको लेकर सरकार और प्रशासन ने अभी तक कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाए हैं.
इसका सीधा असर भाखड़ा डैम पर पड़ेगा, जिससे ना केवल विद्युत उत्पादन में कमी आएगी, बल्कि सरकार के राजस्व में भी भारी कमी आएगी. वहीं, इससे मत्स्य पालन पर भी उलटा असर पड़ रहा है, जिसके कारण मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिकी भी प्रभावित होगी.
रामलाल ठाकुर ने इसको एक गैर राजनीतिक मामला बताते हुए कहा कि यह एक जिला से जुड़ा हुआ मामला है. सरकार और प्रशासन समय रहते इस पर कोई कठोर कदम नहीं उठाती हैं, तो वह उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें धरना प्रदर्शन भी करना पड़े तो वह उससे भी पीछे नहीं हटेंगे .
ये भी पढ़ें : NSUI के साथ मिलकर HPU में विक्रमादित्य सिंह ने किया प्रर्दशन, VC से की मुलाकात