बिलासपुरः प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. इससे निपटने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी व अन्य विभाग के कर्माचरी और अधिकारी पहली पंक्ति में खड़े हैं. वहीं, कई संस्थाएं और राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोग भी आम लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
शुक्रवार को जिला बिलासपुर के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामलाल ठाकुर ने सेनिटाइजर बांटे. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 की महामारी को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में 5वें चरण का अभियान शुरू कर दिया. रामलाल ठाकुर ने सेनिटाजेशन के पांचवें चरण के अभियान में 15 पंचायतों में सेनिटाइजर बांटे. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए जिला बिलासपुर व नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े हैं.
नैना देवी विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी से बचाव के लिए बिना कारण के घर से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मास्क और समाजिक दूरी का पालन करें. इस तरह वे खुद और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: CM जयराम ने की लोगों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील
ये भी पढ़ें- 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक