ETV Bharat / city

रामलाल ठाकुर ने सरकार को घेरा, जल जीवन मिशन में अनियमितता का लगाया आरोप

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 12:49 PM IST

विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में जल शक्ति मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ आमजन को कम हो रहा है.

Ram Lal Thakur attacks government
रामलाल ठाकुर

बिलासपुर: श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में जल शक्ति मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मिशन के लिए बनाई गई योजना सही ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पा रही है. इस योजना का लाभ आमजन को कम हो रहा है बल्कि बीजेपी राजनीतिक तौर पर उसका लाभ उठाने की कोशिश ज्यादा कर रही है.

रामलाल ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप

रामलाल ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग कहीं पर पचास हजार तो कहीं पर एक लाख, कहीं पर डेढ़ लाख रुपये और मंडी में तीन लाख रुपये में प्रति नलका काम निजी कंपनियों को लगाने को दिया है. इनमें दो कंपनियां पंजाब की है. यह निजी कंपनियां अपनी परफॉर्मेंस को सही करने के लिए जल शक्ति विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ के कार्यलय में आधी अधूरी रिपोर्ट दाखिल करके सरकारी पैसों की मोटी चपत लगा रही है.

वीडियो

जल जीवन मिशन के लिए जारी किए गए पैसे से ही बिना काम अलॉट किए 10 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक के रेस्ट हाउस केवल जिला मंडी में ही बनाए जा रहे हैं. यह रेस्ट हाउस ऐसी जगह पर बनाए गए हैं जहां पर उनका कोई औचित्य नहीं है और इससे भी एक तो जनता के पैसों की बर्बादी की गई और दूसरे सरकारी पैसों को मोटी चपत लगी है.

निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

राम लाल ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी इन निजी कंपनियों के एजेंट बन कर काम कर रहे हैं. बिलासपुर के जल शक्ति विभाग के सदर डिवीजन में तो हद ऐसी हो गई है कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में साढ़े सत्रह करोड़ का काम सदर विधानसभा क्षेत्र को आवंटित किया गया है. यह काम बिलासपुर के ही छोटे छोटे ठेकेदारों को दिया जा सकता था, जिससे लोकल ठेकेदारों को रोजगार और काम भी मिल सकता था.

'सरकारी मशीनरी ठीक से नहीं कर रही काम'

रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले के जिलाधीशों के साथ सिंचाई व जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बिठाकर प्रेस वार्ता जल शक्ति मिशन को लेकर करवा रही है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि पानी का सोर्स क्या होगा. जो पानी के कनेक्शन जो पहले से दिए गए थे उनका डाटा बैंक भी क्यों तैयार नहीं करवाया जा रहा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि जो आंकड़े इस जल जीवन मिशन को लेकर सामने आ रहे हैं उनके आधार पर जमीन पर कोई भी कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है, सरकार की मशीनरी ठीक से काम भी नहीं कर पा रही है और लोंगो को कोई भी इस योजना का बुनियादी फायदा नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

बिलासपुर: श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश में जल शक्ति मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति मिशन के लिए बनाई गई योजना सही ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पा रही है. इस योजना का लाभ आमजन को कम हो रहा है बल्कि बीजेपी राजनीतिक तौर पर उसका लाभ उठाने की कोशिश ज्यादा कर रही है.

रामलाल ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप

रामलाल ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग कहीं पर पचास हजार तो कहीं पर एक लाख, कहीं पर डेढ़ लाख रुपये और मंडी में तीन लाख रुपये में प्रति नलका काम निजी कंपनियों को लगाने को दिया है. इनमें दो कंपनियां पंजाब की है. यह निजी कंपनियां अपनी परफॉर्मेंस को सही करने के लिए जल शक्ति विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ के कार्यलय में आधी अधूरी रिपोर्ट दाखिल करके सरकारी पैसों की मोटी चपत लगा रही है.

वीडियो

जल जीवन मिशन के लिए जारी किए गए पैसे से ही बिना काम अलॉट किए 10 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक के रेस्ट हाउस केवल जिला मंडी में ही बनाए जा रहे हैं. यह रेस्ट हाउस ऐसी जगह पर बनाए गए हैं जहां पर उनका कोई औचित्य नहीं है और इससे भी एक तो जनता के पैसों की बर्बादी की गई और दूसरे सरकारी पैसों को मोटी चपत लगी है.

निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

राम लाल ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी इन निजी कंपनियों के एजेंट बन कर काम कर रहे हैं. बिलासपुर के जल शक्ति विभाग के सदर डिवीजन में तो हद ऐसी हो गई है कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में साढ़े सत्रह करोड़ का काम सदर विधानसभा क्षेत्र को आवंटित किया गया है. यह काम बिलासपुर के ही छोटे छोटे ठेकेदारों को दिया जा सकता था, जिससे लोकल ठेकेदारों को रोजगार और काम भी मिल सकता था.

'सरकारी मशीनरी ठीक से नहीं कर रही काम'

रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले के जिलाधीशों के साथ सिंचाई व जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बिठाकर प्रेस वार्ता जल शक्ति मिशन को लेकर करवा रही है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि पानी का सोर्स क्या होगा. जो पानी के कनेक्शन जो पहले से दिए गए थे उनका डाटा बैंक भी क्यों तैयार नहीं करवाया जा रहा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि जो आंकड़े इस जल जीवन मिशन को लेकर सामने आ रहे हैं उनके आधार पर जमीन पर कोई भी कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है, सरकार की मशीनरी ठीक से काम भी नहीं कर पा रही है और लोंगो को कोई भी इस योजना का बुनियादी फायदा नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.