ETV Bharat / city

बच्चा चोरी के शक में प्रवासी मजदूरों की पिटाई, ग्रामीणों ने थाने में काटा बवाल - थाने में बवाल

बिलासपुर के हटवाड़ इलाके में बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने प्रवासी मजदूरों की धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लिया. टवाड़ ग्राम की प्रधान प्रोमिला शर्मा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ

बच्चा चोरी के शक में बवाल
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 4:32 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 5:05 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के हटवाड़ इलाके में बच्चा चोरी के संदेह में प्रवासी मजदूरों की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने दो मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर डाली.

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को कब्जे में लिया. वहीं, भराड़ी थाने में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. हटवाड़ ग्राम की प्रधान प्रोमिला शर्मा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

बच्चा चोरी के शक में बवाल

पुलिस जांच में पाया गया कि हटवाड़ पंचायत के अलावा पुलिस थाना में भी युवकों की नियमानुसार एन्ट्री पाई गई. हालांकि इनमें से एक युवक काम की तलाश में बुधवार को ही हटवाड़ पहुंचा था. प्रशासन ने नियमानुसार उसे भी एन्ट्री करवाने की हिदायत दी है.

वहीं, ग्राम प्रधान प्रोमिला शर्मा ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान ने देनी की अपील की है.

ये भी पढ़े: पी चिदंबरम गिरफ्तारी मामला: भारत सरकार CBI का कर रही दुरुपयोग- CPIM विधायक राकेश सिंघा

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के हटवाड़ इलाके में बच्चा चोरी के संदेह में प्रवासी मजदूरों की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने दो मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर डाली.

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को कब्जे में लिया. वहीं, भराड़ी थाने में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. हटवाड़ ग्राम की प्रधान प्रोमिला शर्मा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

बच्चा चोरी के शक में बवाल

पुलिस जांच में पाया गया कि हटवाड़ पंचायत के अलावा पुलिस थाना में भी युवकों की नियमानुसार एन्ट्री पाई गई. हालांकि इनमें से एक युवक काम की तलाश में बुधवार को ही हटवाड़ पहुंचा था. प्रशासन ने नियमानुसार उसे भी एन्ट्री करवाने की हिदायत दी है.

वहीं, ग्राम प्रधान प्रोमिला शर्मा ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान ने देनी की अपील की है.

ये भी पढ़े: पी चिदंबरम गिरफ्तारी मामला: भारत सरकार CBI का कर रही दुरुपयोग- CPIM विधायक राकेश सिंघा

Intro:लोकेशन -बिलासपुर।

स्लग - बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों के खौफ से सहमी प्रदेश की आम जनता ,बिलासपुर के हटवाड़ क्षेत्र में सब्जी खरीदने गए मजदूरों की बच्चा चोर समझ बेरहमी से भीड़ ने कर डाली पिटाई पहुंचाया पुलिस थाने उग्र भीड़ ने पुलिस थाने में पहुंच कर भी मचाया बवाल , घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी ,आम जनता ने की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अम्ल में लाने की मांग ।


ऐ /आई -स्थानीय लोगों के ग्राम पंचायत हटवाड़ के लोगों के साथ बहसबाजी के दृश्य।


वी /ओ -हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चा चोर गिरोह की अफवाओं के चलते प्रदेश भर की आम जनता खौफ से सहम चुकी है। हालांकि बच्चों के सुरक्षा के चलते सचेत रहना भी आवश्यक है। मगर आए दिन अजनबियों को अपने क्षेत्र में विचरण करते छोटे बच्चों के अभिभावकों को बच्चा चोर गिरोह का डर सत्ता रहा है। ऐसा मामला बिलासपुर के हटवाड़ क्षेत्र में प्रकाश में आया है। दो मजदूर सुबह -सुबह सब्जी लाने जा रहे थे। सब्जी की से थोड़ा पीछे सड़क किनारे सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेते समय सड़क किनारे खड़ी कार के साथ युवक का हाथ टकरा गया। कार में महिला अपने बच्चे सहित बैठी थी। महिला डर गई महिला बच्चा चोर गिरोह समझ कर जोर -जोर से चिलाने लगी .महिला के द्वारा शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने जमकर प्रवासी युवकों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। पुलिस को मौके पर बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कर भराड़ी थाने ले जाया गया।बात यहां पर ही समाप्त नहीं हुई अपितु ग्रामीणों ने पुलिस थाना भराड़ी में भी इस मामले को लेकर बवाल मचाया। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। हटवाड़ ग्राम की प्रधान प्रोमिला शर्मा ने प्रवासी युवकों के स्थानीय पंचायत के प्रधान से मोबाईल पर बात की और ग्रामीणों को शांत कर पूरा मामला सुलझाया।।इस घटना का पता चलते ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर भी घटना स्थल पर पपूरा विवरण जानने के प्रति पहुँच गए हैं। इन युवकों की हटवाड़ पंचायत के अलावा पुलिस थाना में भी नियमानुसार एन्ट्री पाई गई। हाँ जरूर एक युवक पिछले कल ही काम तलाश में हटवाड़ पहुंचा था उसे भी आज ही नियमानुसार एन्ट्री करवाने के लिए हिदायत दी गई। बच्चा चोर गिरोह की अफवाह मत फ़ैलाने के प्रति पुलिस के /प्रशासनिक अधिकारी बार -बार आग्रह कर रहे हैं कि बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाएं समाज में मत फैलाएं।झूठी अफवाएं फ़ैलाने वालों के अलावा तथ्यपूर्ण समाचार प्रकाशित नहीं करने वाले यानि अफवाओं को बल प्रदान करने वाले मीडिया हाउसों पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।

फीडबैक -
(1) -प्रोमिला शर्मा ,प्रधान ग्राम पंचायत हटवाड़ । ( बाइट)
Body:Byte vishulConclusion:लोकेशन -बिलासपुर।

स्लग - बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों के खौफ से सहमी प्रदेश की आम जनता ,बिलासपुर के हटवाड़ क्षेत्र में सब्जी खरीदने गए मजदूरों की बच्चा चोर समझ बेरहमी से भीड़ ने कर डाली पिटाई पहुंचाया पुलिस थाने उग्र भीड़ ने पुलिस थाने में पहुंच कर भी मचाया बवाल , घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी ,आम जनता ने की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अम्ल में लाने की मांग ।


ऐ /आई -स्थानीय लोगों के ग्राम पंचायत हटवाड़ के लोगों के साथ बहसबाजी के दृश्य।


वी /ओ -हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चा चोर गिरोह की अफवाओं के चलते प्रदेश भर की आम जनता खौफ से सहम चुकी है। हालांकि बच्चों के सुरक्षा के चलते सचेत रहना भी आवश्यक है। मगर आए दिन अजनबियों को अपने क्षेत्र में विचरण करते छोटे बच्चों के अभिभावकों को बच्चा चोर गिरोह का डर सत्ता रहा है। ऐसा मामला बिलासपुर के हटवाड़ क्षेत्र में प्रकाश में आया है। दो मजदूर सुबह -सुबह सब्जी लाने जा रहे थे। सब्जी की से थोड़ा पीछे सड़क किनारे सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेते समय सड़क किनारे खड़ी कार के साथ युवक का हाथ टकरा गया। कार में महिला अपने बच्चे सहित बैठी थी। महिला डर गई महिला बच्चा चोर गिरोह समझ कर जोर -जोर से चिलाने लगी .महिला के द्वारा शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने जमकर प्रवासी युवकों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। पुलिस को मौके पर बुलाकर उन्हें गिरफ्तार कर भराड़ी थाने ले जाया गया।बात यहां पर ही समाप्त नहीं हुई अपितु ग्रामीणों ने पुलिस थाना भराड़ी में भी इस मामले को लेकर बवाल मचाया। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। हटवाड़ ग्राम की प्रधान प्रोमिला शर्मा ने प्रवासी युवकों के स्थानीय पंचायत के प्रधान से मोबाईल पर बात की और ग्रामीणों को शांत कर पूरा मामला सुलझाया।।इस घटना का पता चलते ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर भी घटना स्थल पर पपूरा विवरण जानने के प्रति पहुँच गए हैं। इन युवकों की हटवाड़ पंचायत के अलावा पुलिस थाना में भी नियमानुसार एन्ट्री पाई गई। हाँ जरूर एक युवक पिछले कल ही काम तलाश में हटवाड़ पहुंचा था उसे भी आज ही नियमानुसार एन्ट्री करवाने के लिए हिदायत दी गई। बच्चा चोर गिरोह की अफवाह मत फ़ैलाने के प्रति पुलिस के /प्रशासनिक अधिकारी बार -बार आग्रह कर रहे हैं कि बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाएं समाज में मत फैलाएं।झूठी अफवाएं फ़ैलाने वालों के अलावा तथ्यपूर्ण समाचार प्रकाशित नहीं करने वाले यानि अफवाओं को बल प्रदान करने वाले मीडिया हाउसों पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।

फीडबैक -
(1) -प्रोमिला शर्मा ,प्रधान ग्राम पंचायत हटवाड़ । ( बाइट)
Last Updated : Aug 22, 2019, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.