बिलासपुर: जिला बिलासपुर के छात्रों के लिए राहत की खबर है. लाइब्रेरी की अब हालात सुधरने जा रही है. लाइब्रेरी अब सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक खुली रहेगी. उपायुक्त बिलासपुर की ओर से इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि जिला पुस्तकालय भवन में कई दिक्कतें हैं, जिनका आने वाले समय में समाधान कर दिया जाएगा. जब वह स्पॉट विजिट पर लाइब्रेरी पहुंचे, तो विद्यार्थियों ने उन्हें वहां पर पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया. यहां स्पेस कम होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कतें आ रही हैं. पुस्तकालय भवन में एक अन्य कमरा भी उपलब्ध है, जिसे छोटे बच्चों के लिए रखा गया है. मगर छोटे बच्चे इस समय आ नहीं रहे हैं, ऐसे में उस कमरे को भी पुस्तकालय के लिए प्रयोग में लाया जाएगा.
इस कमरे में जमीन पर बैठने की उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में पेयजल की समस्या है, जिसके बारे में विद्यार्थियों ने अवगत करवाया है. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल्द ही वहां पर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये लागत का एक वाटर एटीएम स्थापित किया जाएगा.
इसके अलावा विद्यार्थियों ने टाइमिंग की समस्या से अवगत करवाया. जिस पर तत्काल प्रभाव से निर्णय लिया गया कि अब आगे से सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक लाइब्रेरी खुली रहेगी और विद्यार्थी इस अवधि में पढ़ाई के लिए आ सकेंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 66 लाख रुपये का बजट आया है, जिसमें से करीब छब्बीस लाख रुपये की राशि खर्च कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस विशेष: शिमला की इस इमारत में बसता है सर्वपल्ली के सपनों का संसार