ETV Bharat / city

खारसी सभा की पहल, ट्रक चालक के परिवार को सौंपा 5 लाख का चेक - खारसी सभा की पहल

द जेपी विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा खारसी ने एक नई पहल की है. सभा में कार्य कर रहे चालकों की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सम्मान जनक राहत राशि प्रदान करने की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में सभा ने मृतक चालक लायक राम निवासी दरोबड के घर जाकर शोक सभा में भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की.सभा में कार्य कर रहे ट्रक ऑपरेटर साथियों के सहयोग से प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर और प्रबंधन समिति ने 5 लाख का चेक मृत (Kharsi Sabha handed over a check of 5 lakhs) चालक की माता को दिया.

Kharsi Sabha handed over a check of 5 lakhs
खारसी सभा की पहल
author img

By

Published : May 3, 2022, 12:56 PM IST

बिलासपुर: द जेपी विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा खारसी ने एक नई पहल की है. सभा में कार्य कर रहे चालकों की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सम्मान जनक राहत राशि प्रदान करने की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में सभा ने मृतक चालक लायक राम निवासी दरोबड के घर जाकर शोक सभा में भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की.सभा में कार्य कर रहे ट्रक ऑपरेटर साथियों के सहयोग से प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर और प्रबंधन समिति ने 5 लाख का चेक मृत (Kharsi Sabha handed over a check of 5 lakhs) चालक की माता को दिया.

परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि यह जो 5 लाख की राशि पीड़ित परिवार को दी गई. यह हिमाचल प्रदेश में अभी तक किसी भी परिवहन सभा द्वारा मृत चालक के परिवार को दी जाने वाली सबसे बड़ी आर्थिक सहायता है. अगर भविष्य में भी इस तरह की दुर्घटना होती है तो सभा में कार्य करने वाले चालक वह चाहे कहीं का भी रहने वाला हो उसके परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इससे पहले भी प्रबंधन कमेटी द्वारा सभा में कार्य करने वाले ट्रक ऑपरेटरों का 15 लाख का बीमा कराकर प्रदेश भर में मिसाल कायम की है .

ये भी पढ़ें :हिमाचल में स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल

बिलासपुर: द जेपी विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा खारसी ने एक नई पहल की है. सभा में कार्य कर रहे चालकों की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सम्मान जनक राहत राशि प्रदान करने की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में सभा ने मृतक चालक लायक राम निवासी दरोबड के घर जाकर शोक सभा में भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की.सभा में कार्य कर रहे ट्रक ऑपरेटर साथियों के सहयोग से प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर और प्रबंधन समिति ने 5 लाख का चेक मृत (Kharsi Sabha handed over a check of 5 lakhs) चालक की माता को दिया.

परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि यह जो 5 लाख की राशि पीड़ित परिवार को दी गई. यह हिमाचल प्रदेश में अभी तक किसी भी परिवहन सभा द्वारा मृत चालक के परिवार को दी जाने वाली सबसे बड़ी आर्थिक सहायता है. अगर भविष्य में भी इस तरह की दुर्घटना होती है तो सभा में कार्य करने वाले चालक वह चाहे कहीं का भी रहने वाला हो उसके परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इससे पहले भी प्रबंधन कमेटी द्वारा सभा में कार्य करने वाले ट्रक ऑपरेटरों का 15 लाख का बीमा कराकर प्रदेश भर में मिसाल कायम की है .

ये भी पढ़ें :हिमाचल में स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.