ETV Bharat / city

Kabaddi Controversy in Himachal: वर्तमान एसोसिएशन ने कबड्डी को पूरी तरह से बेचा, मेरे से लिया था जबरदस्ती रिजाइन: रत्न लाल - Himachal Kabaddi Association former general secretary Ratna Lal

कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर (Kabaddi Player Ajay Thakur) ने हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन (Himachal Kabaddi Association) पर गंभीर सवाल खड़े होने का बाद आए दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर शुक्रवार को जहां, हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण पाल (Himachal Kabaddi Association general secretary Krishna Pal) ने अजय ठाकुर के साथ पूर्व महासचिव पर कई आरोप लगाए. वहीं, शनिवार को ETV भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व महासचिव रत्न लाल ने वर्तमान महासिचव पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृष्णपाल का आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे बेटे पर लगाए गए आरोप सत्य हैं तो एफआईआर दर्ज करवाएं.

Himachal Pradesh Kabaddi Association former general secretary Ratna Lal
हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रत्न लाल.
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 5:49 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल में कबड्डी विवाद (kabaddi controversy in himachal) इन दिनों प्रदेशभर के खिलाड़ियों में चर्चाओं का बाजार बना हुआ है. आए दिन ईटीवी भारत लगातार इस मामले में नए-नए खुलासा कर रहा है. इसी मामले में शनिवार को कबड्डी स्टार अजय ठाकुर (Kabaddi Player Ajay Thakur) के कोच व एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रत्न लाल ठाकुर ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान पर्व महासिचव रत्नलाल ने वर्तमान महासचिव के आरोपों को निराधार बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. आइए जानते हैं रत्न लाल ने ETV भारत के साथ खास बातचीत में क्या कुछ कहा.

पूर्व महासचिव व कोच रत्न लाल ठाकुर (Himachal Kabaddi Association former general secretary Ratna Lal) ने कहा कि वर्तमान एसोसिएशन ने उनसे जबरदस्ती बिलासपुर के एक होटल में बैठाकर रिजाइन करवाया गया. उन्हें कहा गया कि आप रिजाइन करों और हम आपके साढ़े 6 लाख रुपये वापस कर देंगे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वर्तमान महासचिव ने उनके बेटे पर सिफारिश के साथ नेशनल खेलने के आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि अगर यह आरोप सत्य है तो वह उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान एसोसिएशन ने कबड्डी को पूरी तरह से बेचकर रख दिया है.

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रत्न लाल से खास बातचीत. (वीडियो)

वर्तमान में जो अभी टीम सेलेक्ट हुई है, उसमें सभी खिलाड़ी सिफारशी हैं. अगर इतना ही वह अपनी टीम को बेहतर और स्ट्रॉन्ग मान रहे हैं, तो एक मैच उनके बेटे के साथ करवाकर दिखाओ, सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वह 4 साल तक हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव (Himachal Kabaddi Association) रहे हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में कभी भी किसी खिलाड़ी ने कोई भी सवाल खड़े नहीं किए. लेकिन अभी एक साल ही इनकी एसोसिएशन को बने हुए समय हुआ है, लेकिन एक साल के भीतर ही इनकी एसोसिएशन पर देश के सबसे सीनियर और सर्वश्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने सवाल उठाए हैं, वह पूरी तरह से सही है.

बता दें कि शुक्रवार को ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए वर्तमान महासचिव कृष्णपाल (Himachal Kabaddi Association general secretary Krishna Pal) ने पूर्व महासचिव रत्न लाल ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि अपने बेटे को बिना किसी डिस्ट्रिक और स्टेट के परफॉर्म किए बिना ही सीधे एक साल के भीतर 2 नेशनल लगवा दिए. ऐसे में कोच रत्न लाल ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर यह सत्य है तो तुरंत प्रभाव से मैं सरकार से मांग करता हूं कि इसमें त्वरित कार्रवाई की जाए.

बता दें कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर (Himachal Pradesh Kabaddi team captain) ने अपनी कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. क्योंकि एसोसिएशन ने साफ तौर पर अजय ठाकुर को खिलवाने के लिए भी मना किया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि अब अजय ठाकुर का भविष्य कबड्डी में खत्म हो गया है, जिसके कारण वह बौखला कर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही अजय ठाकुर के खिलाफ पुलिस निदेशालय में एक शिकायत पत्र भी देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर ने उन्हें मारने की धमकी दी है, जिसके चलते वह इसकी शिकायत भी देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय ठाकुर, अब कबड्डी में करियर खत्म'

ये भी पढ़ें: Ajay Thakur LIVE: हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन पर लगे गंभीर आरोप, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने कहा 'दलाल'

बिलासपुर: हिमाचल में कबड्डी विवाद (kabaddi controversy in himachal) इन दिनों प्रदेशभर के खिलाड़ियों में चर्चाओं का बाजार बना हुआ है. आए दिन ईटीवी भारत लगातार इस मामले में नए-नए खुलासा कर रहा है. इसी मामले में शनिवार को कबड्डी स्टार अजय ठाकुर (Kabaddi Player Ajay Thakur) के कोच व एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रत्न लाल ठाकुर ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान पर्व महासिचव रत्नलाल ने वर्तमान महासचिव के आरोपों को निराधार बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. आइए जानते हैं रत्न लाल ने ETV भारत के साथ खास बातचीत में क्या कुछ कहा.

पूर्व महासचिव व कोच रत्न लाल ठाकुर (Himachal Kabaddi Association former general secretary Ratna Lal) ने कहा कि वर्तमान एसोसिएशन ने उनसे जबरदस्ती बिलासपुर के एक होटल में बैठाकर रिजाइन करवाया गया. उन्हें कहा गया कि आप रिजाइन करों और हम आपके साढ़े 6 लाख रुपये वापस कर देंगे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वर्तमान महासचिव ने उनके बेटे पर सिफारिश के साथ नेशनल खेलने के आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि अगर यह आरोप सत्य है तो वह उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि वर्तमान एसोसिएशन ने कबड्डी को पूरी तरह से बेचकर रख दिया है.

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रत्न लाल से खास बातचीत. (वीडियो)

वर्तमान में जो अभी टीम सेलेक्ट हुई है, उसमें सभी खिलाड़ी सिफारशी हैं. अगर इतना ही वह अपनी टीम को बेहतर और स्ट्रॉन्ग मान रहे हैं, तो एक मैच उनके बेटे के साथ करवाकर दिखाओ, सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वह 4 साल तक हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव (Himachal Kabaddi Association) रहे हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में कभी भी किसी खिलाड़ी ने कोई भी सवाल खड़े नहीं किए. लेकिन अभी एक साल ही इनकी एसोसिएशन को बने हुए समय हुआ है, लेकिन एक साल के भीतर ही इनकी एसोसिएशन पर देश के सबसे सीनियर और सर्वश्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने सवाल उठाए हैं, वह पूरी तरह से सही है.

बता दें कि शुक्रवार को ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए वर्तमान महासचिव कृष्णपाल (Himachal Kabaddi Association general secretary Krishna Pal) ने पूर्व महासचिव रत्न लाल ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि अपने बेटे को बिना किसी डिस्ट्रिक और स्टेट के परफॉर्म किए बिना ही सीधे एक साल के भीतर 2 नेशनल लगवा दिए. ऐसे में कोच रत्न लाल ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर यह सत्य है तो तुरंत प्रभाव से मैं सरकार से मांग करता हूं कि इसमें त्वरित कार्रवाई की जाए.

बता दें कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर (Himachal Pradesh Kabaddi team captain) ने अपनी कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. क्योंकि एसोसिएशन ने साफ तौर पर अजय ठाकुर को खिलवाने के लिए भी मना किया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि अब अजय ठाकुर का भविष्य कबड्डी में खत्म हो गया है, जिसके कारण वह बौखला कर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही अजय ठाकुर के खिलाफ पुलिस निदेशालय में एक शिकायत पत्र भी देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर ने उन्हें मारने की धमकी दी है, जिसके चलते वह इसकी शिकायत भी देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें अजय ठाकुर, अब कबड्डी में करियर खत्म'

ये भी पढ़ें: Ajay Thakur LIVE: हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन पर लगे गंभीर आरोप, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने कहा 'दलाल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.