बिलासपुर: जेपी नड्डा के विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष बनने पर न सिर्फ बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल में जश्न का माहौल है. बिलासपुर में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को शुरू करने वाले जगत प्रकाश नड्डा का इतनी बुलंदी तक पहुंचना उनके दूरदर्शी सोच और ईमानदारी को दर्शाता है.
ईटीवी भारत की टीम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ननिहाल पहुंचकर उनकी भाभी संतोष जोशी से मुलाकात कर उनके राजनीतिक सफर और उपलब्धियों के बारे में जानने की कोशिश की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जगत प्रकाश नड्डा की भाभी संतोष जोशी ने कहा कि पूर्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने के समय उनका ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स तैयार हुआ. उसके बाद वह अब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यभार संभालने जा रहे हैं जो आज बिलासपुर वासियों सहित उनके परिवार के लिए गौरव का समय है.
जश्न के माहौल में आज वह उस समय को याद कर रहे हैं. जब जगत प्रकाश नड्डा यहां पर कॉलेज किस में आते थे और अपने पूरे दिनचर्या के बारे में अपने ननिहाल के सदस्यों को बताते थे. आज घर में जश्न का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बिलासपुरवासियों को निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर वासियों सहित पूरे हिमाचल प्रदेश को आज जगत प्रकाश नड्डा पर गर्व है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, कुल देवी मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना