बिलासपुर: बिलासपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को करोड़ों रुपए के शिलान्यास किए. सुबह के समय जेपी नड्डा ने जिला अस्पताल में 14 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए एमसीएच यानी मदर हेल्थ चाइल्ड विंग का शुभारंभ किया. इसी के साथ उन्होंने नगर के रोड़ा सेक्टर में स्थित 31 करोड़ 52 लाख के ऑडिटोरियम का भी शुभारंभ (indoor auditorium building in Bilaspur) करके जनता को समर्पित कर दिया.
जेपी नड्डा ने शुभारंभ के अवसर पर जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने यहां पर स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय भाषा में बातचीत भी की. आपको बता दें कि जेपी नड्डा पूर्व में जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने इस एमसीएच की घोषणा की थी. ऐसे में इस कार्य को तेजी के किया गया और कुछ सालों के भीतर यह तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया गया है. वहीं, आपको यह भी बता दें कि जिला अस्पताल में लाखों रुपए की लागत से कार्य वर्तमान में चले हुए हैं.
वहीं, अपने संबोधन में (jp nadda in Bilaspur) भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय लोगों से हिमाचल में रिवाज बदलने की बात कही है. जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में जल्द ही करोड़ों अरबों रुपए की कृषि योजनाओं को भी लाया जाएगा. इसी के साथ नड्डा ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में ऐसे भव्य ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे. एक भी प्रदेश का जिला इस ऑडिटोरियम से वंचित नहीं रहेगा. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी या कांग्रेस को मत देखिए. यह देखिए कि कौन आपके बारे में सोच रहा है और बीजेपी सिर्फ यही कर रही है.
उधर, अपने संबोधन में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि नगर के डियारा सेक्टर में एक अन्य ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा. इसी के साथ जिला अस्पताल में 9 करोड़ 16 लाख की पार्किंग भी तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 51 लाख रुपए में बेहतर केंटीन बनाई जाएगी. इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, भाजपा नेता सुभाष शर्मा, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, उपायुक्त पंकज राय, एसपी दिवाकर शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 13 अक्टूबर को सबसे पहले ऊना आएंगे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को करेंगे रवाना