बिलासपुरः संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ बिलासपुर ने मंगलवार को डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्व विभाग में कार्य कर रहे पटवारी कानूनगो की समस्या से संबंधित मांग पत्र महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से कई बार प्रस्तुत किया जा चुका है, लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आम जनता के अनेकों कार्य ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसके लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है. इसके अलावा पटवारी कानूनगो के तबादलों के लिए एक तरफा तबादला नीति बना दी गई है. जो कि न्याय संगत नहीं है.
उन्होंने कहा कि महासंघ सरकार से आग्रह करता है कि हाल ही में बनाई गई तबादला नीति को रद्द किया जाएं. साथ ही पटवारी कानूनगो की समस्या के समाधान और चर्चा के लिए समय निश्चित किया जाए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने मांगों को जल्द पूरा न किया तो महासंघ अपने निजी संसाधनों को बंद करके व अन्य कार्यों का बहिष्कार करके विरोध करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस अवसर पर जिला प्रधान राकेश कुमार, सचिव भारत भूषण सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः ऊना: कोरोना के दौर में दो हजार से ज्यादा बच्चों ने निजी छोड़ सरकारी स्कूलों में लिया प्रवेश