बिलासपुरः निमयमित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को जिला बिलासपुर के जलवाहक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपनिदेशक से मिला और अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन उन्हें सौंपा. वहीं, इस दौरान जलवाहक संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 12 नवंबर तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे अनशन पर बैठ जाएंगे.
जलवाहक संघ के महासचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग में जलवाहक काफी सालों से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपना नियमितीकरण का समय पूरा कर लिया है, लेकिन फिर भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा जिला में करीब 100 जलवाहक है, जिनका कार्य काल पूरा हो चुका है, लेकिन उन्हें अभी भी प्रसाशन की ओर से आश्वाशन दिया जा रहा है.
जलवाहक संघ ने उपनिदेशक को ज्ञापन देते हुए चेतवानी दी कि अगर 12 नवंबर तक उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो जलवाहक संघ को मजबूरन उपनिदेशक के कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ेगा और जलवाहक अनशन पर बैठ जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.
ये भी पढ़ें- 38 साल की नौकरी में 30 साल अपने गृह जिला में रहे वन अधिकारी, कोर्ट ने दिए तबादले के आदेश