बिलासपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को मां श्री नैना देवी के दरबार में हाजिरी (Jairam thakur reached Naina Devi) लगाई. श्री नैना देवी पहुंचने पर जहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्थानीय लोगों ने पुजारी वर्ग मंदिर कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली. उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे.
हालांकि आज मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री का काफिला देरी से श्री नैना देवी पहुंचा. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम जयराम ने कहा कि, 'आज माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं. ताकि माता की कृपा बनी रहे.' सीएम जयराम ने इस दौरे के दौरान लगभग 115 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला (development works in Bilaspur) रखी. इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वारघाट सबडिवीजन पीने के पानी का है. उस सब डिवीजन के सभी पीने की पानी की स्कीमों के लिए जो लगभग 67 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, उसका भी शिलान्यास किया.
![cm jairam visit bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-blp-01-bilaspur-news-avb-hp10012_27062022134337_2706f_1656317617_536.jpg)
इसके साथ ही स्वाहण भाखड़ा माकड़ी स्कीम के संवर्धन के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है, उसकी भी आधारशिला रखी. वहीं, लगभग 4:30 करोड़ रुपये की स्कीम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने नैना देवी से किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग की दो प्रमुख सड़कों जिसमें तरसूह से समतेहन और गुरु का लाहौर से दबट मजारी की सड़क का अपग्रेडेशन हुआ है. इन सड़कों का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने श्री नैना देवी से किया. बता दें कि यह दोनों सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है.
![cm jairam visit bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-blp-01-bilaspur-news-avb-hp10012_27062022134337_2706f_1656317617_961.jpg)
इसके अलावा सीएम ने मंदिर न्यास श्री नैना देवी के अनेक विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया. यहां दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6:30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लिफ्ट का शिलान्यास किया. इसके अलावा सीएम जयराम ने करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाले ग्लास ब्रिज की आधारशिला रखी. इसके अलावा सीएम ने बस स्टैंड, अराइवल हॉल, मंदिर के पास रेन शेल्टर और व्यू प्वाइंट का शिलान्यास किया.
इसके साथ ही ऑडियो वीडियो कल्चरल सिस्टम को शुरू करने के लिए डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इसके अलावा सीएम ने फाइर हाइड्रेंट का भी शिलान्यास किया. वहीं, इस दौरान मां श्री नैना देवी मन्दिर न्यास की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोस में 10 लाख रुपये की राशि भेंट की गई.
ये भी पढ़ें: शूलिनी मां के दरबार पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, बोले- देव परंपरा और आस्था को निभाना पहला कार्य