बिलासपुर: हिमाचल शिक्षक महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक जिला बिलासपुर में आयोजित की गई. बैठक में महासंघ से संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इसी बीच हिमाचल शिक्षक महासंघ ने विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श करके एनपीएस पेंशन योजना को बंद करके पुरानी पेंशन योजना शुरू करने की मांग उठाई.
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेम शर्मा ने बताया कि बैठक में मिड डे मील कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर चर्चा के साथ-साथ हिमाचल शिक्षक महासंघ ने सरकार से मांग रखी कि मिड डे मील कर्मचारियों का मासिक मानदेय दो हजार से बढ़ाकर छह हजार किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मिड डे मिल भोजन योजना के तहत रखे गए कर्मचारियों के लिए वाटर कैरियर की तर्ज पर नीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाए.
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेम शर्मा ने बताया कि मिड डे मील भोजन योजना के तहत रखे गए कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देते हुए 15 साल का सेवाकाल पूरा हो चुका है. ऐसे में हिमाचल शिक्षक संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि सभी महिला कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता दिया जाए. साथ ही सरकारी महिला कर्मचारियों को रक्षाबंधन व भैया दूज और करवाचौथ का अवकाश भी दिया जाए.
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सातवां वेतन लागू नहीं किया गया है. ऐसे में सरकार को पंजाब सरकार की तर्ज पर प्रदेश में सातवां वेतन लागू करना चाहिेए. उन्होंने बताया कि अगर प्रदेश सरकार मांगें नहीं मानती है, तो पूरा संगठन इकठ्ठा होकर विधानसभा का घेराव करेगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा.