बिलासपुर: 50 साल से ज्यादा की उम्र में अगर कोई खिलाड़ी अपने सपने को पूरा करना चाहता है तो इसे खेल के प्रति जुनून ही कहा जा सकता है, और इसे सोलन की महिलाओं ने सच साबित कर दिखाया है. बता दें कि जिला बिलासपुर में चल रहे हैं राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स में कुछ महिलाएं हॉकी खेल कर अपने सपने को पूरा कर रही हैं. जानकर हैरानी होगी कि ये सभी महिलाएं कुशल गृहणी होने के साथ-साथ हॉकी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं.
बता दें कि सोलन की 50 वर्षीय महिला ने हॉकी खेलना शुरू किया और कुछ महीने में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी बन गई. यह टीम बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स में भी भाग लेने आई है. वहीं, खिलाड़ी बिलासपुर में अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. महिलाओं ने अपने पारिवारिक जीवन की व्यस्तता से खेल के प्रति अपना जुनून दिखाकर टीम के लिए खेल रही है. यह खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्ररेणा का स्रोत हैं.
टीम की कप्तान ऊषा शर्मा ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले टीम के लिए खिलाड़ी तैयार किए हैं. वहीं, सभी खिलाड़ी पेशे से गृहणी हैं. महिलाओं ने अपनी व्यस्तता से खेल के प्रति अपना जुनून दिखाकर टीम को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.
कप्तान ने बताया कि वह अभी तक देहरादून, नोनी जिला सोलन में राज्य स्तरीय विजेता भी रह चुकी हैं. टीम का चयन अंतरराष्ट्रीय गेम्स इटली के लिए भी हुआ था लेकिन स्पॉन्सरशिप ना मिलने के कारण वह नहीं जा पाए.
इस संदर्भ में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं लेकिन उनकी टीम को कोई मदद नहीं मिल पाई थी. टीम की कप्तान ऊषा शर्मा ने बताया कि उनकी टीम की एक खिलाड़ी रामप्यारी सैनी पिंजौर से सोलन अभ्यास के लिए आती हैं. इसके साथ ही एक खिलाड़ी शशि शर्मा परमाणु से सोलन आती हैं.
6ठी क्लास में खेलने के बाद कई महिलाएं मैदान में उतरीं
यह टीम उन लोगों के लिए मिसाल कायम कर रही है जो सोचते हैं कि अब उनकी उम्र ढल गई है. बता दें कि इस टीम में कई महिलाएं ऐसी हैं जो छठी क्लास में हॉकी स्टीक थामने के बाद सीधे मास्टर्स प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान ही मैदान में उतर पाई.
कप्तान ऊषा शर्मा, चांद रानी, बीना, रामप्यारी सैनी, कांता कश्यप, शशि शर्मा, कमलेश खिलाड़ी 50 वर्ष से अधिक उम्र की हैं. यह खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्ररेणा स्रोत हैं. वहीं, सभी खिलाड़ी बिलासपुर में अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं.