ETV Bharat / city

हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन ने सिविल अस्पताल घुमारवीं में आशा वर्कर्स को मुफ्त चिकित्सा किटें की वितरित

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 4:08 PM IST

सिविल अस्पताल घुमारवीं में हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन (Himalayan Welfare Foundation) टीम द्वारा कोरोना चिकित्सा किट अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के चलते मुफ्त चिकित्सा किटें वितरण की गई. यह किटें आशा वर्करों के माध्यम से करोना पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी.

Himalayan Welfare Foundation
हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन

घुमारवीं/बिलासपुर: हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन टीम द्वारा सिविल अस्पताल घुमारवीं में (Himalayan Welfare Foundation) कोरोना चिकित्सा किट अभियान के तहत मुफ्त चिकित्सा किट वितरण का कार्यक्रम डॉक्टर्स, फीमेल हेल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स की उपस्थिति में किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीएमओ घुमारवीं डॉ. अभिनीत शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक व युवा नेता डॉ. नवनीत गुलेरिया द्वारा की गई.

उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम आशा वर्कर्स के माध्यम से कोरोना चिकित्सा किट की सुविधा घुमारवीं क्षेत्र के (Corona Medical Kit Campaign) हर घर और परिवार तक पहुंचाएगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब भी देशव्यापी संकट समाज में आएगा तो उस समय हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन का कार्यकर्ता सामाजिक उत्थान में सबसे पहले आगे आएगा.

संस्था का उद्देश्य मानव सेवा व अपने प्रदेश को करोना से मुक्त करवाना है. जिसके तहत यह किट आशा वर्करों के माध्यम से करोना पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम में घुमारवीं ब्लॉक के पांच सब सेंटर जिसमें बधाघाट, बाड़ी मझेड़वा, नसवाल, टकरेड़ा व घुमारवीं के सभी फीमेल हेल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. इन सब सेंटरो को फाउंडेशन की टीम द्वारा हेल्थ किट आबंटित की गई. जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व अन्य दवाइयां उपलब्ध हैं.

बीएमओ घुमारवीं डॉ. अभिनीत शर्मा ने हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन (Himalayan Welfare Foundation) के संस्थापक डॉ. नवनीत गुलेरिया व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्था ने आशा वर्कर्स को चिकित्सा किट की सुविधा उपलब्ध करवाई है . जिससे अब कोरोना से पीड़ित परिवार तक जाने व ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर से जांच करने में आसानी रहेगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 4000 लोग ऐसे जो आज भी दो बिस्वा भूमि की राह ताक रहे: भूमिहीन एवं आवासहीन कल्याण संघ

घुमारवीं/बिलासपुर: हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन टीम द्वारा सिविल अस्पताल घुमारवीं में (Himalayan Welfare Foundation) कोरोना चिकित्सा किट अभियान के तहत मुफ्त चिकित्सा किट वितरण का कार्यक्रम डॉक्टर्स, फीमेल हेल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स की उपस्थिति में किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीएमओ घुमारवीं डॉ. अभिनीत शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक व युवा नेता डॉ. नवनीत गुलेरिया द्वारा की गई.

उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम आशा वर्कर्स के माध्यम से कोरोना चिकित्सा किट की सुविधा घुमारवीं क्षेत्र के (Corona Medical Kit Campaign) हर घर और परिवार तक पहुंचाएगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब भी देशव्यापी संकट समाज में आएगा तो उस समय हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन का कार्यकर्ता सामाजिक उत्थान में सबसे पहले आगे आएगा.

संस्था का उद्देश्य मानव सेवा व अपने प्रदेश को करोना से मुक्त करवाना है. जिसके तहत यह किट आशा वर्करों के माध्यम से करोना पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम में घुमारवीं ब्लॉक के पांच सब सेंटर जिसमें बधाघाट, बाड़ी मझेड़वा, नसवाल, टकरेड़ा व घुमारवीं के सभी फीमेल हेल्थ वर्कर्स, आशा वर्कर्स व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. इन सब सेंटरो को फाउंडेशन की टीम द्वारा हेल्थ किट आबंटित की गई. जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व अन्य दवाइयां उपलब्ध हैं.

बीएमओ घुमारवीं डॉ. अभिनीत शर्मा ने हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन (Himalayan Welfare Foundation) के संस्थापक डॉ. नवनीत गुलेरिया व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्था ने आशा वर्कर्स को चिकित्सा किट की सुविधा उपलब्ध करवाई है . जिससे अब कोरोना से पीड़ित परिवार तक जाने व ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर से जांच करने में आसानी रहेगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 4000 लोग ऐसे जो आज भी दो बिस्वा भूमि की राह ताक रहे: भूमिहीन एवं आवासहीन कल्याण संघ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.