ETV Bharat / city

Himachal Seat Scan: घुमारवीं में भाजपा के वरिष्ठ नेता क्या मंत्री राजेंद्र गर्ग का दे पाएंगे साथ, गुटबाजी के बीच जानिए चुनावी समीकरण - Himachal Former CM Virbhadra Singh

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले ETV भारत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत-ए-हाल से रू-ब-रू करवा रहा (himachal seat scan) है. हिमाचल सीट स्कैन में आज हम बात करने जा रहे हैं घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में ये 47वीं विधानसभा सीट है. चुनाव से पहले इस सीट पर बीजेपी में गुटबाजी सामने आ रही है. घुमारवीं में नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष राकेश चोपड़ा क्या मंत्री राजेंद्र गर्ग का साथ दे पाएंगे. यह सवाल इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा हिमुड़ा का अध्यक्ष बनाए जाने के ऑफर को राकेश चोपड़ा ने ठुकरा दिया है. आज जानेंगे कि इस सीट पर आखिर चुनावी समीकरण (Ghumarwin assembly seat ground report ) क्या हैं.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:13 PM IST

बिलासपुर/घुमारवीं: चुनावी साल में प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर इस साल क्या समीकरण हैं यह बताने का प्रयास कर रहे हैं. हिमाचल सीट स्कैन (himachal seat scan) में आज हम 47वीं विधानसभा सीट घुमारवीं (Ghumarwin assembly seat ground report ) की करने जा रहे हैं. बिलासपुर जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में है. यहां से पहली बार विजेता रहे विधायक राजेंद्र गर्ग को पहली बारी में ही मंत्री का पद भाजपा सरकार में मिल गया.

हालांकि उनको मंत्री पद मिलने पर प्रदेश के काफी बड़े वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध भी किया, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले राजेंद्र गर्ग को सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री का पद पहले चरण में ही मिल गया. ऐसे में शुरुआती दौरे पर मंत्री राजेंद्र गर्ग पूरे प्रदेशभर के दौरों में रहे तो घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री गर्ग से दूरियां बना ली. जी हां, हम बात कर रहे हैं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश चोपड़ा की.

BJP National President JP Nadda and Food Supplies Minister Rajendra Garg.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग.

घुमारवीं में राकेश चोपड़ा क्यों हैं नाराज: राकेश चोपड़ा नगर परिषद घुमारवीं के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में हिमाचल सरकार द्वारा उन्हें हिमुडा का अध्यक्ष बनाए जाने का भी ऑफर दिया गया, लेकिन राकेश चोपड़ा ने इस सभी पदों को स्वीकार नहीं किया. क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि उन्होंने घुमारवीं में हुए ग्राम पंचायतों के चुनावों ने राकेश चोपड़ा ने सरेआम एक जनसभा में मंत्री गर्ग के खिलाफ बयानबाजी कर डाली और कहा कि मंत्री को आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका जवाब दिया जाएगा. राकेश चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा उन्हें अनदेखा किया जा रहा है, जिसके कारण वह सरकार के इन पदों को स्वीकार नहीं करेंगे.

घुमारवीं से सबको साथ लेकर चलना भाजपा के लिए मुश्किल: वहीं, दूसरी ओर अब मंत्री राजेंद्र गर्ग के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों राकेश चोपड़ा और उनकी सेना को साथ लेकर चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कहीं न कहीं इन विधानसभा चुनावों में भाजपा को घुमारवीं से सीट (Ghumarwin Assembly Seat) निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. वहीं, एकजुटता का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा को घुमारवीं में सबको साथ लेकर चलना मुश्किल हो सकता है.

पिछले चुनावों में वोटों का समीकरण: बीते विधानसभा चुनावों में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र (Ghumarwin Assembly Constituency) में मंत्री राजेंद्र गर्ग को कुल 34,846 वोट पड़े. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश धर्माणी को 24,411 वोट पड़े. साथ ही आजाद उम्मीदवार सुरेश कुमार को कुल 475 वोट पड़े. इसके अलावा 390 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया. कुल मिलाकर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 60,395 लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट

घुमारवीं सीट पर अब तक इन्हें मिली जीत: साल 1977 में यहां से जनता पार्टी की ओर से नारायण सिंह स्वामी भाजपा के पहले विधायक बने, जिसमें कुल 30,292 लोगों ने मतदान किया और 65.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, वहीं, दूसरी बार भी नारायण सिंह स्वामी 1982 में फिर से भाजपा के विधायक बने. उसके बाद 1985 में कश्मीर सिंह कांग्रेस से विधायक बने. उस समय 34,857 मतदाताओं ने मतदान किया था और 74.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. उसके बाद कर्मदेव धर्माणी 1990 में भाजपा के विधायक बने. उस समय में 46,318 लोगों ने मतदान किया था. 68 प्रतिशत मतदान किया गया था. उसके बाद 1993 में कश्मीर सिंह कांग्रेस से विधायक बने और वह 1988 भी कश्मीर सिंह ने कांग्रेस से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद 2003 में कर्मदेव धर्माणी भाजपा से फिर से विधायक चुने गए, उसके बाद 2007 में राजेश धर्माणी कांग्रेस से विधायक चुने गए, साल 2012 के चुनावों में भी राजेश धर्माणी विजेता रहे, वहीं, साल 2017 में भाजपा से राजेंद्र गर्ग इस सीट पर विधायक चुने गए.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

घुमारवीं में मतदाताओं की सूची: जानकारी के अनुसार 2012 में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 36,934 और महिला मतदाताओं की संख्या 36,951 थी. उसके बाद 2017 में पुरुष 40,039 और महिला मतदाताओं की संख्या 40,725 रही. वर्तमान में घुमारवीं में 43,314 पुरुष व 43,952 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. कुल मिलाकर वर्तमान में घुमारवीं में 87,267 मतदाओं की सूची चुनाव आयोग के पास है.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या.

ये हैं घुमारवीं में चुनावी मुद्दे: घुमारवीं में स्थानीय जनता की हमेशा मांग (Ghumarwin Assembly Constituency Issues) रही है कि यहां कूड़ा संयंत्र लगाया जाए, लेकिन नगर परिषद के पास अभी तक भी कोई पर्याप्त स्थान नहीं है. नगर परिषद को जबरन नदी के पास ले जाकर कूड़ा खुले में फेंकना पड़ रहा है. जिससे घुमारवीं में गंदगी का आलम है. दूसरी ओर घुमारवीं में पार्किंग की गंभीर समस्या है. यहां पर लोगों को पार्किंग की सुविधा नहीं है. लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, लेकिन वर्तमान में सरकार अभी तक भी समस्याओं के लिए हल नहीं निकाल पाई है.

Ghumarwin Assembly Constituency Issues
घुमारवीं में चुनावी मुद्दे.

कांग्रेस का कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग पर आरोप: वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राजेश धर्माणी लगातार दो बार घुमारवीं से जीत कर आये हैं. युवा और तेजतर्रार होने की वजह से उन्हें सीपीएस भी बनाया गया. दूसरे राज्यों में प्रभारी भी बनाये गए, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह (Himachal Former CM Virbhadra Singh) से 36 का आंकड़ा रहने की वजह से मंत्री पद हासिल नहीं कर पाए. आए दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेश धर्माणी राजेंद्र गर्ग के खिलाफ कड़े बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही उनके ही विभाग में करोड़ों रुपये के घोटालों के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजेश धर्माणी को चार्जशीट मेंबर कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, धर्माणी का कहना है कि मंत्री के विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटालों को चार्जशीट में पहली चरण में रखा गया है.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा सीट पर चुनावी जंग.

ये भी पढ़े: Himachal Seat Scan: क्या एम्स व रंगनाथ मंदिर से बिलासपुर सदर सीट पर मिलेगी BJP को जीत, जानिए जेपी नड्डा के गृह जिले में चुनावी समीकरण

घुमारवीं में रिकॉर्ड विकास कार्यों के नाम पर भाजपा फिर आएगीः राजेंद्र गर्ग: वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajendra Garg) का कहना है कि इस बार घुमारवीं में करोड़ों की लागत से कार्य करवाए गए हैं. पैसे को विकास की राह में रोड़ा नहीं बनने दिया गया है. घुमारवीं में बनने वाला मिनी सचिवालय, घंडालवी डिग्री कॉलेज जैसे बड़े कार्यों के साथ-साथ सभी सड़कों का अपग्रेडेशन हुआ है. इन सभी विकास कार्यों के नाम पर भाजपा फिर से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश सहित घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारी मतों से भाजपा विजयी होगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: बंजार में वर्तमान विधायक को मिलेगा जनता का साथ या कांग्रेस पर जताएगी अपना विश्वास, जानिए क्या हैं समीकरण ?

ये भी पढ़ें: himachal seat scan:...और 2017 में शिखर पर पहुंच गया सिराज, 5वीं बार चुनाव जीते जयराम ठाकुर बने CM, जानें VVIP सीट पर क्या हैं समीकरण ?

बिलासपुर/घुमारवीं: चुनावी साल में प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर इस साल क्या समीकरण हैं यह बताने का प्रयास कर रहे हैं. हिमाचल सीट स्कैन (himachal seat scan) में आज हम 47वीं विधानसभा सीट घुमारवीं (Ghumarwin assembly seat ground report ) की करने जा रहे हैं. बिलासपुर जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र इन दिनों काफी चर्चा में है. यहां से पहली बार विजेता रहे विधायक राजेंद्र गर्ग को पहली बारी में ही मंत्री का पद भाजपा सरकार में मिल गया.

हालांकि उनको मंत्री पद मिलने पर प्रदेश के काफी बड़े वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध भी किया, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले राजेंद्र गर्ग को सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री का पद पहले चरण में ही मिल गया. ऐसे में शुरुआती दौरे पर मंत्री राजेंद्र गर्ग पूरे प्रदेशभर के दौरों में रहे तो घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री गर्ग से दूरियां बना ली. जी हां, हम बात कर रहे हैं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश चोपड़ा की.

BJP National President JP Nadda and Food Supplies Minister Rajendra Garg.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग.

घुमारवीं में राकेश चोपड़ा क्यों हैं नाराज: राकेश चोपड़ा नगर परिषद घुमारवीं के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. ऐसे में हिमाचल सरकार द्वारा उन्हें हिमुडा का अध्यक्ष बनाए जाने का भी ऑफर दिया गया, लेकिन राकेश चोपड़ा ने इस सभी पदों को स्वीकार नहीं किया. क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि उन्होंने घुमारवीं में हुए ग्राम पंचायतों के चुनावों ने राकेश चोपड़ा ने सरेआम एक जनसभा में मंत्री गर्ग के खिलाफ बयानबाजी कर डाली और कहा कि मंत्री को आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका जवाब दिया जाएगा. राकेश चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा उन्हें अनदेखा किया जा रहा है, जिसके कारण वह सरकार के इन पदों को स्वीकार नहीं करेंगे.

घुमारवीं से सबको साथ लेकर चलना भाजपा के लिए मुश्किल: वहीं, दूसरी ओर अब मंत्री राजेंद्र गर्ग के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों राकेश चोपड़ा और उनकी सेना को साथ लेकर चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कहीं न कहीं इन विधानसभा चुनावों में भाजपा को घुमारवीं से सीट (Ghumarwin Assembly Seat) निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. वहीं, एकजुटता का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा को घुमारवीं में सबको साथ लेकर चलना मुश्किल हो सकता है.

पिछले चुनावों में वोटों का समीकरण: बीते विधानसभा चुनावों में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र (Ghumarwin Assembly Constituency) में मंत्री राजेंद्र गर्ग को कुल 34,846 वोट पड़े. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश धर्माणी को 24,411 वोट पड़े. साथ ही आजाद उम्मीदवार सुरेश कुमार को कुल 475 वोट पड़े. इसके अलावा 390 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया. कुल मिलाकर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 60,395 लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट

घुमारवीं सीट पर अब तक इन्हें मिली जीत: साल 1977 में यहां से जनता पार्टी की ओर से नारायण सिंह स्वामी भाजपा के पहले विधायक बने, जिसमें कुल 30,292 लोगों ने मतदान किया और 65.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, वहीं, दूसरी बार भी नारायण सिंह स्वामी 1982 में फिर से भाजपा के विधायक बने. उसके बाद 1985 में कश्मीर सिंह कांग्रेस से विधायक बने. उस समय 34,857 मतदाताओं ने मतदान किया था और 74.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. उसके बाद कर्मदेव धर्माणी 1990 में भाजपा के विधायक बने. उस समय में 46,318 लोगों ने मतदान किया था. 68 प्रतिशत मतदान किया गया था. उसके बाद 1993 में कश्मीर सिंह कांग्रेस से विधायक बने और वह 1988 भी कश्मीर सिंह ने कांग्रेस से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद 2003 में कर्मदेव धर्माणी भाजपा से फिर से विधायक चुने गए, उसके बाद 2007 में राजेश धर्माणी कांग्रेस से विधायक चुने गए, साल 2012 के चुनावों में भी राजेश धर्माणी विजेता रहे, वहीं, साल 2017 में भाजपा से राजेंद्र गर्ग इस सीट पर विधायक चुने गए.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

घुमारवीं में मतदाताओं की सूची: जानकारी के अनुसार 2012 में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 36,934 और महिला मतदाताओं की संख्या 36,951 थी. उसके बाद 2017 में पुरुष 40,039 और महिला मतदाताओं की संख्या 40,725 रही. वर्तमान में घुमारवीं में 43,314 पुरुष व 43,952 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. कुल मिलाकर वर्तमान में घुमारवीं में 87,267 मतदाओं की सूची चुनाव आयोग के पास है.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या.

ये हैं घुमारवीं में चुनावी मुद्दे: घुमारवीं में स्थानीय जनता की हमेशा मांग (Ghumarwin Assembly Constituency Issues) रही है कि यहां कूड़ा संयंत्र लगाया जाए, लेकिन नगर परिषद के पास अभी तक भी कोई पर्याप्त स्थान नहीं है. नगर परिषद को जबरन नदी के पास ले जाकर कूड़ा खुले में फेंकना पड़ रहा है. जिससे घुमारवीं में गंदगी का आलम है. दूसरी ओर घुमारवीं में पार्किंग की गंभीर समस्या है. यहां पर लोगों को पार्किंग की सुविधा नहीं है. लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, लेकिन वर्तमान में सरकार अभी तक भी समस्याओं के लिए हल नहीं निकाल पाई है.

Ghumarwin Assembly Constituency Issues
घुमारवीं में चुनावी मुद्दे.

कांग्रेस का कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग पर आरोप: वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राजेश धर्माणी लगातार दो बार घुमारवीं से जीत कर आये हैं. युवा और तेजतर्रार होने की वजह से उन्हें सीपीएस भी बनाया गया. दूसरे राज्यों में प्रभारी भी बनाये गए, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह (Himachal Former CM Virbhadra Singh) से 36 का आंकड़ा रहने की वजह से मंत्री पद हासिल नहीं कर पाए. आए दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजेश धर्माणी राजेंद्र गर्ग के खिलाफ कड़े बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही उनके ही विभाग में करोड़ों रुपये के घोटालों के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजेश धर्माणी को चार्जशीट मेंबर कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, धर्माणी का कहना है कि मंत्री के विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटालों को चार्जशीट में पहली चरण में रखा गया है.

Ghumarwin assembly seat ground report
घुमारवीं विधानसभा सीट पर चुनावी जंग.

ये भी पढ़े: Himachal Seat Scan: क्या एम्स व रंगनाथ मंदिर से बिलासपुर सदर सीट पर मिलेगी BJP को जीत, जानिए जेपी नड्डा के गृह जिले में चुनावी समीकरण

घुमारवीं में रिकॉर्ड विकास कार्यों के नाम पर भाजपा फिर आएगीः राजेंद्र गर्ग: वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajendra Garg) का कहना है कि इस बार घुमारवीं में करोड़ों की लागत से कार्य करवाए गए हैं. पैसे को विकास की राह में रोड़ा नहीं बनने दिया गया है. घुमारवीं में बनने वाला मिनी सचिवालय, घंडालवी डिग्री कॉलेज जैसे बड़े कार्यों के साथ-साथ सभी सड़कों का अपग्रेडेशन हुआ है. इन सभी विकास कार्यों के नाम पर भाजपा फिर से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश सहित घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारी मतों से भाजपा विजयी होगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: बंजार में वर्तमान विधायक को मिलेगा जनता का साथ या कांग्रेस पर जताएगी अपना विश्वास, जानिए क्या हैं समीकरण ?

ये भी पढ़ें: himachal seat scan:...और 2017 में शिखर पर पहुंच गया सिराज, 5वीं बार चुनाव जीते जयराम ठाकुर बने CM, जानें VVIP सीट पर क्या हैं समीकरण ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.