बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Himachal BJP in charge Avinash Rai Khanna ) ने शाहतलाई में एक ग्राम केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में नेता जन्म से बनता है और भाजपा में पार्टी के लिए काम और कड़ी मेहनत से बनता है. यह कुछ दिन पहले घोषित कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति के गठन में काफी स्पष्ट है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह वंशवाद की राजनीति का एक आदर्श उदाहरण है जो कांग्रेस में हावी है. बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी के स्तंभ हैं, उन्होंने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है. आज भाजपा 1.4 अरब से अधिक लोगों के देश पर शासन करती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा में बूथ स्तर का कार्यकर्ता किसी राज्य का मुख्यमंत्री, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. अगर आप करीब से देखें तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं. उनका जन्म 1965 में मंडी जिले के एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता गरीब थे और उनके लिए तीन बेटों और दो बेटियों के परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल था.
![bjp meeting in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-blp-01-bilaspur-news-photo-hp10012_04052022133406_0405f_1651651446_631.jpg)
कांग्रेस नेताओं ने की बदनाम करने की कोशिश: अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिमी भारत के गुजरात राज्य में एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे, जो लड़का कभी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था, वह देश की पीढ़ियों में सबसे प्रभावशाली भारतीय नेता बन गया है. उन्होंने कांग्रेस पर यूक्रेन युद्ध के दौरान सरकार के प्रयासों पर अपनी 'गुमराह करने वाली' राजनीति का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ कांग्रेस नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने भ्रामक प्रचार करने और सरकार को बदनाम करने की कोशिश (Avinash Rai Khanna attacks on congress) की, जब सरकार का पूरा प्रयास छात्रों को सुरक्षित निकालने पर केंद्रित था. उन्होंने कहा कि जब देश युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था तो राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं ने न सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश की बल्कि रूस पर कुछ टिप्पणियां भी की.
![bjp meeting in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-blp-01-bilaspur-news-photo-hp10012_04052022133406_0405f_1651651446_790.jpg)
कांग्रेस पर तंज: भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी को नेपाल में एक पार्टी में भी देखा गया था जब उनकी पार्टी राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में कठिन समय से गुजर रही थी. ऐसा लगता है कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी देश को एक महान शक्ति के रूप में आगे ले जाने के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का हर कार्यकर्ता समर्पित भाव से गरीबों, वंचितों, दलितों, शोषितों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए काम करने के लिए खड़ा है. मोदी सरकार जवाबदेही वाली सरकार है, समस्याओं को हल करने वाली सरकार है, देश को नई दिशा और दृष्टि देने वाली सरकार है.
![bjp meeting in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-blp-01-bilaspur-news-photo-hp10012_04052022133406_0405f_1651651446_587.jpg)
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं/चावल, प्रति परिवार एक किलो दाल उपलब्ध कराने का काम किया है. हाल ही में भारत ने 400 अरब डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है.यह अर्थव्यवस्था से संबंधित मामले के रूप में सामने आ सकता है, लेकिन अर्थव्यवस्था से अधिक, यह भारत की क्षमता से संबंधित है. इसका मतलब है कि दुनिया में भारतीय सामानों की मांग बढ़ रही है और हम एक्सपोर्ट हब बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की हिमाचल प्रदेश के लोगों को राज्य और केंद्र में डबल इंजन वाली सरकार का लाभ मिला है क्योंकि विकास परियोजनाओं की गति और विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को गति मिली है.
आयुष्मान भारत योजना और हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमकेयर नामक एक समान योजना शुरू की, जिसमें राज्य के कुल 1.25 लाख निवासियों को इन योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज मिला है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, डिप्टी चीफ व्हिप कमलेश कुमारी, विधायक जेआर कटवाल, सुभाष ठाकुर समेत अन्य मण्डल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे.
चलें बूथ की ओर, बढ़ें जीत की ओर, यही मंत्र भाजपा के मिशन के रिपीट को साकार करेगा: शाहतलाई में आयोजित हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत बिलासपुर व हमीरपुर जिले के ग्राम केन्द्र प्रमुखों की कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए बताया कि मिशन रिपीट के लिए चलें बूथ की ओर, बढ़ें जीत की ओर यही एक मात्र मंत्र रहेगा. उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की रीतियों- नीतियों के कारण भाजपा परिवार का प्रसार हुआ जिस कारण आज भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में बढ़ी है.
संगठन में ग्राम केंद्र के प्रमुख की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की योजनाओं व संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने को बल दिया है. बूथ पर भाजपा की क्रियाशीलता के लिए नए कार्यकर्ताओं का प्रवास से सृजन करना होगा और वहीं साथ मे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सम्भाल भी करनी होगी. त्रिलोक जम्वाल ने कार्यकर्ताओं को सामाजिक सरोकार व भावनात्मक सम्बन्धों पर भी बल दिया जो समाज मे आपसी भाईचारा को बढ़ाने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कुछ विधायकों के कट सकते हैं टिकट, नए चेहरों को दिया जा सकता है मौका: सुरेश कश्यप