बिलासपुर: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लोक संपर्क व संचार ब्यूरो द्वारा बिलासपुर में चल रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर एक डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरू की गई. लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आजादी के 75 साल को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश भर में (Digital multimedia exhibition in Nalwadi fair) ऐसी प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है. इनका उद्देश्य सेनानियों के बारे में लोगों को जानकारी देना है. यह प्रदर्शनी 23 मार्च तक चलेगी.
ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने बताया कि केवल हिमाचल प्रदेश में ही नहीं, ऐसी प्रदर्शनियां देश के अन्य राज्यों में भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. प्रदर्शनियों की इस श्रृंखला का शुभारंभ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर होली महोत्सव में किया था. बिलासपुर के बाद शिमला में भी यह प्रदर्शनी लगायी जाएगी.
राजेश बाली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह आह्वान किया था कि वर्ष 2047 तक के समय को ’अमृत काल’ के रूप में मनाया जाये ताकि आजादी के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी लक्ष्यों को पूरा किया जा सके और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सके. राजेश बाली ने बताया कि ये प्रदर्शनियां लोगों के मन में उसी देश प्रेम की भावना को पैदा करने के प्रति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का एक प्रयास है.
राजेश बाली ने बताया कि नलवाड़ी मेले में लगी इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में (Digital multimedia exhibition in Nalwadi fair) भारत के स्वतंत्रता संग्राम को सिलसिले वार दर्शाया जा रहा है. प्रदर्शनी में बनाये गये वॉल ऑफ इंडिपेंडेंस तथा सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इस प्रदर्शनी के माध्यम से नलवाड़ी मेले में आने वाले लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिल रहा है. प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सहित हिमाचल में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारियां उपलब्ध हैं.
इनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, कोरोना टीकाकरण, प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत आदि परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है. डिप्टी डायरेक्टर श्रीराग एम और सहायक निदेशक कैलाश चन्द्र की देख रेख में चल रही इस प्रदर्शनी में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर लोगों को देश भक्ति का सन्देश दे रहे हैं. कलाकार अपने गीत और नृत्य व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आजादी के संग्राम को चित्रित कर रहे हैं.
हेल्दी और स्वीट बेबी शो का भी आयोजन- वहीं, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सोमवार को नलवाड़ी मेले में हेल्दी और स्वीट बेबी शो करवाया गया. इसमें (healthy and sweet baby show) जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष अनुपमा राय ने विशेष रूप से शिरकत की. बेबी शो में 0 से एक वर्ष, एक से दो वर्ष और दो से तीन वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. 0-1 आयु वर्ग में अदृति प्रथम, स्मृति द्वितीय, निशिता तृतीय, 1-2 वर्ष के आयु वर्ग में प्रांशी प्रथम, हर्बिन द्वितीय, अग्नि गुप्ता तृतीय रही. 2-3 वर्ष आयु वर्ग में गर्वित प्रथम, सैषा द्वितीय और सर्वज्ञ ने तीसरा स्थान हासिल किया.
इस अवसर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश, एम्स बिलासपुर डॉ. सुमिति गुप्ता, डॉ. ज्योति, डॉ. पूनम गौतम, डॉ. नीरज पोलिवाल ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. मेले में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसमें 3 से 4 वर्ष के आयु वर्ग में अदृति प्रथम, अभय कुंज द्वितीय, शिवालिका तृतीय, 4 से 5 वर्ष आयु वर्ग में सान्वी प्रथम, वन्य द्वितीय और वंशिका तृतीय रही. फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में पीयूष कांगा, शालू ठाकुर, विजय राज उपाध्यक्ष, अनीश ठाकुर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, इस टीम ने मारी बाजी