बिलासपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा और निरीक्षण (Rajesh Bhushan inspected the progress of AIIMS) करने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव भारत सरकार राजेश भूषण ने संस्थान का दौरा किया. उन्होंने निर्माणाधीन शैक्षणिक और प्रशासनिक खंड, मेडिकल काॅलेज, अस्पताल, छात्र व छात्रा होस्टल, ओपीडी का अवलोकन किया. उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित क्लास रूम, लेकचर हाॅल, स्किल लैब, रिसर्च लैब, सेमिनार रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम, परीक्षा हाॅल, लेबोरेटरी, जनरल और प्राइवेट वार्ड आदि का निरीक्षण करते हुए निर्माण संबंधी संपूर्ण जानकारी प्राप्त की.
इस अवसर पर उन्होंने एम्स के (AIIMS Bilaspur construction) अधिकारियों को भविष्य की जरूरत के अनुसार अधोसंरचना को पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एम्स कैंपस का निरीक्षण करते हुए उन्होंने नालियों और सीवरेज आदि व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की. इसके अतिरिक्त उन्होंने अंडर पास रास्ता का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि संचारित रोगों के लिए फील्ड अस्पताल निकट भविष्य में स्थापित किया जाएगा, जिसमें 100 बिस्तरों का प्रावधान होगा.
इसके साथ ही लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा. इसके पश्चात उन्होंने एम्स तथा जिला व प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमिताभ अवस्थी, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, कार्यकारी निदेशक एम्स डाॅ. वीर सिंह, उप निदेशक प्रशासन लै. कर्नल राकेश कुमार, वित्तीय सलाहकार अभय कुमार, डीन डाॅ. संजय विक्रांत, एसडीएम सदर सुभाष गौतम सहित जिला के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल: वीरवार को 11 बजे होगी मीटिंग, नतीजे पर नजरें