ETV Bharat / city

बिलासपुर में डेंगू के डंक से निपटने की तैयारी, पिछले 2 सालों से उड़ा रखी है प्रशासन की नींद - कोरोना महामारी बिलासपुर

साल 2018 में पूरे भारत में डेंगू के मामलों में बिलासपुर जिला चौथे नंबर रहा था. ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के साथ डेंगू सीजन के नजदीक आने से बिलासपुर जिला के स्वास्थ्य विभाग की चिंता दोगुनी हो गई है. विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

Health department bilaspur
बिलासपुर में डेंगू
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 2:54 PM IST

बिलासपुर: एक तरफ देश जहां कोरोना महामारी से लड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बरसात का सीजन आने से डेंगू के मामले भी बढ़ सकते हैं. हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों के आगमन के साथ ही प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

साल 2018 में पूरे भारत में डेंगू के मामलों में बिलासपुर जिला चौथे नंबर रहा था. ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के साथ डेंगू सीजन के नजदीक आने से बिलासपुर जिला के स्वास्थ्य विभाग की चिंता दोगुनी हो गई है. विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकार बताते हैं कि कोरोना के साथ डेंगू का मिक्स होना खतरे को और भी बढ़ा सकता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर बिलासपुर जिला के शहरी और ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग करवाने के लिए प्लान बना लिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों का कोटा भी अपने पास स्टोर कर लिया है.

दरअसल जून, जुलाई, अगस्त और सिंतबर महीने में डेंगू के फैलने का अधिक खतरा होता है. तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक हुई. जिला स्वास्थ्य विभाग इस बार लोगों को कोरोना के साथ डेंगू से बचने के लिए जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाएगा.

बैठक में जिला प्रशासन और एसडीएम को ब्लॉक स्तर पर फॉगिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए लोक संपर्क विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, नगर परिषद को शहर में फॉगिंग व डोर-टू-डोर जागरूकता के लिए कहा गया है.

नगर परिषद के अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि वह जल्द ही लोगों के घरों का निरीक्षण करना भी शुरू कर देंगे. इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के घर डेंगू का लारवा पाया जाता है तो उस परिवार का चालान भी किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह का कहना है कि डेंगू के टेस्ट के लिए टेस्ट किट भी आईजीएमसी शिमला से मंगवाई गई है. डेंगू मामलों को लेकर जिला अस्पताल में एलिजा टेस्ट किया जाएगा.

वहीं, अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत प्रभाव से उनको जिला अस्पताल भेजा जाए ताकि संदिग्धता के आधार पर लोगों का डेंगू टेस्ट किया जा सकें.

गौरतलब है कि 2018 में डेंगू के सैकड़ों मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की टीमें लगातार दो साल तक फील्ड में कार्य करती रही. लगभग एक साल लगातार पूरे क्षेत्र में फॉगिंग की गई, ताकि जिला में कोई भी डेंगू का मामला न आए.

दिल्ली, पुडुचेरी व शिमला के विशेषज्ञ भी पहुंचे थे बिलासपुर

2018 में डेंगू के मामले बिलासपुर में रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. ऐसे में उस समय पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला में दिल्ली, पुडुचेरी व शिमला के विशेषज्ञों की टीमें रिसर्च करने के लिए पहुंची थी. इन टीमों ने प्रभावित एरिया में जाकर सारी जांच की थी.

साथ ही बिलासपुर से जांच के लिए डेंगू के मच्छर बतौर सैंपल के लिए भी लिए गए थे. ऐसे में टीमों ने अपने सारी जांच की रिपोर्ट वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन को भी भेजी थी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार साल 2008 में डेंगू ने कहर बरपाय था. उस दौरान डेंगू से दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2019 में डेंगू के 38 मामले ही सामने आए थे. वर्तमान की बात की जाए तो अभी तक जिला में एक भी मामला सामने नहीं आया है.

जिला में जल्द होगा एपेडेमिक एक्ट लागू

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही बिलासपुर शहर में एपेडेमिक एक्ट लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की संयुक्त टीमें शहर के अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण किया करेंगी. इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के घर डेंगू का लारवा पाया जाता है तो तुरंत उस व्यक्ति का 100 से 500 रुपये तक का चालान भी किया जाएगा.

बिलासपुर: एक तरफ देश जहां कोरोना महामारी से लड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बरसात का सीजन आने से डेंगू के मामले भी बढ़ सकते हैं. हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों के आगमन के साथ ही प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

साल 2018 में पूरे भारत में डेंगू के मामलों में बिलासपुर जिला चौथे नंबर रहा था. ऐसे में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे के साथ डेंगू सीजन के नजदीक आने से बिलासपुर जिला के स्वास्थ्य विभाग की चिंता दोगुनी हो गई है. विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकार बताते हैं कि कोरोना के साथ डेंगू का मिक्स होना खतरे को और भी बढ़ा सकता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर बिलासपुर जिला के शहरी और ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग करवाने के लिए प्लान बना लिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों का कोटा भी अपने पास स्टोर कर लिया है.

दरअसल जून, जुलाई, अगस्त और सिंतबर महीने में डेंगू के फैलने का अधिक खतरा होता है. तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक हुई. जिला स्वास्थ्य विभाग इस बार लोगों को कोरोना के साथ डेंगू से बचने के लिए जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाएगा.

बैठक में जिला प्रशासन और एसडीएम को ब्लॉक स्तर पर फॉगिंग करवाने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए लोक संपर्क विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, नगर परिषद को शहर में फॉगिंग व डोर-टू-डोर जागरूकता के लिए कहा गया है.

नगर परिषद के अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि वह जल्द ही लोगों के घरों का निरीक्षण करना भी शुरू कर देंगे. इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के घर डेंगू का लारवा पाया जाता है तो उस परिवार का चालान भी किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह का कहना है कि डेंगू के टेस्ट के लिए टेस्ट किट भी आईजीएमसी शिमला से मंगवाई गई है. डेंगू मामलों को लेकर जिला अस्पताल में एलिजा टेस्ट किया जाएगा.

वहीं, अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत प्रभाव से उनको जिला अस्पताल भेजा जाए ताकि संदिग्धता के आधार पर लोगों का डेंगू टेस्ट किया जा सकें.

गौरतलब है कि 2018 में डेंगू के सैकड़ों मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की टीमें लगातार दो साल तक फील्ड में कार्य करती रही. लगभग एक साल लगातार पूरे क्षेत्र में फॉगिंग की गई, ताकि जिला में कोई भी डेंगू का मामला न आए.

दिल्ली, पुडुचेरी व शिमला के विशेषज्ञ भी पहुंचे थे बिलासपुर

2018 में डेंगू के मामले बिलासपुर में रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. ऐसे में उस समय पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला में दिल्ली, पुडुचेरी व शिमला के विशेषज्ञों की टीमें रिसर्च करने के लिए पहुंची थी. इन टीमों ने प्रभावित एरिया में जाकर सारी जांच की थी.

साथ ही बिलासपुर से जांच के लिए डेंगू के मच्छर बतौर सैंपल के लिए भी लिए गए थे. ऐसे में टीमों ने अपने सारी जांच की रिपोर्ट वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन को भी भेजी थी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार साल 2008 में डेंगू ने कहर बरपाय था. उस दौरान डेंगू से दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 2019 में डेंगू के 38 मामले ही सामने आए थे. वर्तमान की बात की जाए तो अभी तक जिला में एक भी मामला सामने नहीं आया है.

जिला में जल्द होगा एपेडेमिक एक्ट लागू

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द ही बिलासपुर शहर में एपेडेमिक एक्ट लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की संयुक्त टीमें शहर के अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण किया करेंगी. इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के घर डेंगू का लारवा पाया जाता है तो तुरंत उस व्यक्ति का 100 से 500 रुपये तक का चालान भी किया जाएगा.

Last Updated : Jun 15, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.