बिलासपुर: जिला बिलासपुर के तहत गुरु का लाहौर में बसंत पंचमी का दो दिवसीय मेला धूमधाम से मनाया गया. इस मेले में दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के विवाह उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. दो दिवसीय मेले के दौरान करीब 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक कर सुख-समृद्धि की कामना की.
हिमाचल पुलिस ने बसंत पंचमी मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. पर्याप्त संख्या में मेले में पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा का ध्यान रखा जा सके.
मेला के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और अन्य प्रदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु गुरू के दर्शनों के लिए आए हुए थे.
ये भी पढ़ें: CM ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से की मुलाकात, हिमाचल में बेहतर संचार सेवाएं उपलब्ध करवाने का किया आग्रह