बिलासपुरः विश्व मानव रूहानी केंद्र नवांनगर की ओर से जिला अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए. बुधवार को अस्पताल परिसर में रूहानी केंद्र के पदाधिकारी व अस्पताल प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अस्पताल प्रशासन को सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क, बीपी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य उपकरण दिए गए. इन उपकरणों की हजारों रुपये कीमत बताई जा रही है.
संस्था ने कई अस्पतालों में निःशुल्क बांटा सामान
विश्व मानव रूहानी केंद्र के महासचिव ने बताया कि संस्था पूरे देश में स्वास्थ्य संबंधी उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करवाती आ रही है. कोविड कार्यकाल में भी हिमाचल के विभिन्न अस्पतालों में सामान बांटा गया है. उन्होंने बताया कि विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था है.
अस्पताल प्रशासन ने संस्था का जताया आभार
वहीं, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने इस संस्था का धन्यावाद किया है. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से दिए गए उपकरणों की इस वक्त अस्पताल में प्रशासन को सख्त जरूरत है. कोविड समय में यह उपकरण अधिक उपयोग में लाए जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों का इस चिकित्सा उपकरण देने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से धन्यावाद किया है.
ये भी पढ़ें- शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद