बिलासपुर: जिला बिलासपुर में फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जांच की जा रही है. इस अभियान को 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. इस अभियान को भारत सरकार चला रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बिलासपुर 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2020 तक फिट हेल्थ वर्कर अभियान चला रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की गैर संचारी रोगों के लिए जांच की जा रही है.
इस अभियान को भारत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की स्थिति का आंकलन करने के साथ ही उन्हें स्वस्थ रखने के लिए सही समय पर इलाज शुरू करवाना है. इससे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी स्वस्थ रहकर समाज की पूरी निष्ठा से सेवा करते रहेंगे.
डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान इस विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी फ्रंट लाइन वॉरियर यानि पहली पंक्ति के योद्धा बन कर देश के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बनकर दिन रात लोगों की सेवा करते है. अगर हमारे ये योद्धा स्वस्थ्य रहेंगे तो भविष्य में किसी भी जन स्वास्थ्य समस्या को सुलझाने में भारत सरकार सुगमता से नियंत्रण पा सकेगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि बिलासपुर जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रहे हैं. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी गैर संचारी रोगों से पीडित पाया जाता है तो सही समय पर उसका इलाज करवाकर उसे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलाई जा सके.