बिलसापुर: उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत टाली जकातखाना के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जिसको देख कर सभी हैरान हो गए हैं. इन दिनों इलाके में बुजुर्ग द्वारा बनाए गए इंजन वाले हल की खूब चर्चा हो रही है. लोगों में इस हल को देखने के लिए उत्सुकता बनी हुई है.
जगदीश चंद ने यूट्यूब पर ऐसी ही एक वीडियो देखी थी जिससे प्ररेणा लेते हुए उन्होंने इंजन वाले हल को बनाने का फैसला किया. फिर क्या था, जगदीश चंद ने घर में पड़े एक पुराने स्कूटर के इंजन और कुछ अन्य पुर्जों से खेतों में बुआई करने के लिए इंजन वाला हल तैयार कर दिया. उन्होंने यह साबित भी कर दिया है कि रचनात्मक सोच के आगे उम्र कोई मायने नहीं रखती है.
जगदीश चंद ने अपनी मेहनत व सूझबूझ से कुछ पैसे खर्च कर अपने खेतों की बुआई का काम आसान बना दिया है. उन्होंने बताया कि अब इंजन वाले हल की मदद से उन्हें खेत जोतने में काफी मदद मिलती है. इस इंजन को देखने के लिए लोग आते रहते हैं.
जगदीश चंद को इस काम के लिए खूब सराहना मिल रही है. क्षेत्र के लोग इन्हें ज्यादातर जगदीश चंद मिस्त्री के नाम से जानते हैं और यह पेशे से जगदीश चंद वेल्डर और कारपेंटर भी हैं. 70 वर्ष के जगदीश चंद आज भी वर्कशाप पर रोजाना 8 घंटे काम करना पसन्द करते हैं.
ये भी पढ़ें- रिश्तेदार और नौकर दे रहे साइबर अपराधों को अंजाम, आंकड़ों में हुआ खुलासा