ETV Bharat / city

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 2021-22 का अनुमानित बजट पास, 29 करोड़ का रुपए सर्वसम्मति से पास

श्री नैना देवी में 2021- 22 का अनुमानित बजट 29 करोड़ रुपए सर्वसम्मति से पास किया गया. बजट पेश करते हुए मन्दिर आयुक्त रोहित जम्वाल ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2021 में मंदिर न्यास के पास कुल अनुमानित बजट 91, 38, 53,588 रुपए है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 67,25,0,988 करोड़ रुपए सुरक्षित है.

estimated-budget-pass-of-2021-22-in-shri-naina-devi-temple-in-bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 6:52 PM IST

बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 2021- 22 का अनुमानित बजट 29 करोड़ रुपए सर्वसम्मति से पास किया गया. नयना देवी मंदिर न्यास की बजट बैठक का आयोजन मंदिर न्यास आयुक्त जिलाधीश बिलासपुर रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में न्यास भवन मात्रिआंचल में संपन्न हुआ. इस बैठक में न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम मन्दिर अधिकारी हुस्न चंद और न्यास के सुखदेव सहित मन्दिर के अधिकारी व कार्यालय अधिकारी भी उपस्थित थे.

कुल अनुमानित बजट 91 करोड़ रुपये

बजट पेश करते हुए मन्दिर आयुक्त रोहित जम्वाल ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2021 में मंदिर न्यास के पास कुल अनुमानित बजट 91, 38, 53,588 रुपए है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 67,25,0,988 करोड़ रुपए सुरक्षित है.

वीडियो रिपोर्ट.

2021 में लोगों ने इनता किया दान

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में न्यास को दानियों से 2,70,00000 करोड़ रुपए व मुख्य गल्ले से14,00,00000 करोड़ रुपए मन्दिर की सम्पत्ति दुकानों आदि के किराए से 37,42600 लाख रुपए, डिबेंचर पर अनुमानित ब्याज 3,40,00000 करोड़ रुपए अन्य रेवन्यू से 25,00000 रुपए मंदिर न्यास की दुकान से 1,71,10,000 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा से अनुमानित 170,00,000 रखे गए है.

2021 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों

वर्ष 2021 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों पर 1 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सेलरीपर 5,65,40,000 करोड़ रुपए पुजारियों के शेयर पर 4 करोड़ रुपए नवरात्रों के आवश्यक प्रबंधों पर 1 करोड़ रुपए, लंगर पर 1,33,00,000, करोड़ रुपए मात्रृ आंचल भवन पर 3 लाख रुपए मातृशरण भवन की मुरम्मत पर 3 लाख रुपए, गुफा की मुरम्मत पर 2 लाख रुपए दिए.

विकास कार्यों के लिए राशि

इसके अलावा मंदिर न्यास द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 1,50,00,000 करोड़ रुपए संस्कृत कॉलेज पर 1,03,50,000 करोड़ रुपए मदिर न्यास की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे.

न्यास वर्ष 2021 में में 21 करोड़ खर्च करेगा

3,17,00,000 करोड़ रुपए मंदिर न्यास की दुकान पर 1,18,00,000 करोड़ रुपए खर्च करेंगी. न्यास आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2021 में न्यास को कुल आमदन 24,13,52,000 करोड़ अनुमानित है, जबकि न्यास वर्ष 2021 में 21,97,39,000 करोड़ खर्च करेगा.

नये कार्यों पर 3 करोड़ 17 लाख होंगे खर्च

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में न्यास के 3 करोड़ के कार्य चले है और नये कार्यों पर न्यास 2021 में 3 करोड़ 17 लाख खर्च करेगा. विकास कार्यों की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि कि वर्ष 2021 में न्यास मन्दिर के सौन्दर्यकरण तथा मास्टरप्लान बनाने पर ध्यान देगा था आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा अनुसार हर कार्य को गति प्रदान करेगा.

कोविड के चलते न्यास की आमदनी में गिरावट

इस प्रकार न्यास का आज नयना देवी में वर्ष 2021 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 29 करोड़ रुपए सर्वसम्मत्ति से पास कर दिया. जम्वाल ने बताया कि गत वर्ष कोविड के चलते न्यास की इनकम में काफी गिरावट आई है, लेकिन आने वाले दिन अच्छे हो ऐसी इस वर्ष उम्मीद है. सभी न्यासियों ने मन्दिर न्यास का अनुमानित बजट पास होने पर मेज थपथपाई. न्यास आयुक्त व न्यास अध्यक्ष ने सभी न्यासियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 2021- 22 का अनुमानित बजट 29 करोड़ रुपए सर्वसम्मति से पास किया गया. नयना देवी मंदिर न्यास की बजट बैठक का आयोजन मंदिर न्यास आयुक्त जिलाधीश बिलासपुर रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में न्यास भवन मात्रिआंचल में संपन्न हुआ. इस बैठक में न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम मन्दिर अधिकारी हुस्न चंद और न्यास के सुखदेव सहित मन्दिर के अधिकारी व कार्यालय अधिकारी भी उपस्थित थे.

कुल अनुमानित बजट 91 करोड़ रुपये

बजट पेश करते हुए मन्दिर आयुक्त रोहित जम्वाल ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2021 में मंदिर न्यास के पास कुल अनुमानित बजट 91, 38, 53,588 रुपए है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी तक न्यास के पास 67,25,0,988 करोड़ रुपए सुरक्षित है.

वीडियो रिपोर्ट.

2021 में लोगों ने इनता किया दान

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में न्यास को दानियों से 2,70,00000 करोड़ रुपए व मुख्य गल्ले से14,00,00000 करोड़ रुपए मन्दिर की सम्पत्ति दुकानों आदि के किराए से 37,42600 लाख रुपए, डिबेंचर पर अनुमानित ब्याज 3,40,00000 करोड़ रुपए अन्य रेवन्यू से 25,00000 रुपए मंदिर न्यास की दुकान से 1,71,10,000 करोड़ रुपए विदेशी मुद्रा से अनुमानित 170,00,000 रखे गए है.

2021 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों

वर्ष 2021 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों पर 1 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सेलरीपर 5,65,40,000 करोड़ रुपए पुजारियों के शेयर पर 4 करोड़ रुपए नवरात्रों के आवश्यक प्रबंधों पर 1 करोड़ रुपए, लंगर पर 1,33,00,000, करोड़ रुपए मात्रृ आंचल भवन पर 3 लाख रुपए मातृशरण भवन की मुरम्मत पर 3 लाख रुपए, गुफा की मुरम्मत पर 2 लाख रुपए दिए.

विकास कार्यों के लिए राशि

इसके अलावा मंदिर न्यास द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 1,50,00,000 करोड़ रुपए संस्कृत कॉलेज पर 1,03,50,000 करोड़ रुपए मदिर न्यास की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे.

न्यास वर्ष 2021 में में 21 करोड़ खर्च करेगा

3,17,00,000 करोड़ रुपए मंदिर न्यास की दुकान पर 1,18,00,000 करोड़ रुपए खर्च करेंगी. न्यास आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2021 में न्यास को कुल आमदन 24,13,52,000 करोड़ अनुमानित है, जबकि न्यास वर्ष 2021 में 21,97,39,000 करोड़ खर्च करेगा.

नये कार्यों पर 3 करोड़ 17 लाख होंगे खर्च

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में न्यास के 3 करोड़ के कार्य चले है और नये कार्यों पर न्यास 2021 में 3 करोड़ 17 लाख खर्च करेगा. विकास कार्यों की चर्चा करते हुए न्यास आयुक्त ने बताया कि कि वर्ष 2021 में न्यास मन्दिर के सौन्दर्यकरण तथा मास्टरप्लान बनाने पर ध्यान देगा था आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा अनुसार हर कार्य को गति प्रदान करेगा.

कोविड के चलते न्यास की आमदनी में गिरावट

इस प्रकार न्यास का आज नयना देवी में वर्ष 2021 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 29 करोड़ रुपए सर्वसम्मत्ति से पास कर दिया. जम्वाल ने बताया कि गत वर्ष कोविड के चलते न्यास की इनकम में काफी गिरावट आई है, लेकिन आने वाले दिन अच्छे हो ऐसी इस वर्ष उम्मीद है. सभी न्यासियों ने मन्दिर न्यास का अनुमानित बजट पास होने पर मेज थपथपाई. न्यास आयुक्त व न्यास अध्यक्ष ने सभी न्यासियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Last Updated : Mar 3, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.