बिलासपुर: मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे एक युवक ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Engineer student commits suicide in Bilaspur)ली. मामला बिलासपुर जिले के शाहतलाई क्षेत्र का है. वहीं, मृतक की पहचान विवेक कुमार निवासी गांव सलेहड़ा जिला कांगड़ा के तौर (Kangra youth commits suicide in Bilaspur) पर हुई. पुलिस के मुताबिक विवेक कुमार परमवीर चक्र विजेता नायब सूबेदार संजय कुमार राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कलोल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. विवेक फाइनल ईयर का स्टूडेंट था और यहां किराए के मकान में अकेला रहता था. इस दौरान जब बीते दिन जब वह कॉलेज नहीं आया तो विवेक के दोस्त उससे मिलने के लिए पहुंचे.
उन्होंने विवेक को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई भी जवाब नहीं मिला. इसके बाद दोस्तों ने पंचायत प्रधान राकेश कुमार को इसकी जानकारी दी. इस पर राकेश कुमार ने पुलिस को मामले के संबंध में सूचित किया. वहीं ,जब कमरे को खोला गया तो अंदर विवेक का शव पंखे से लटका हुआ मिला. शाहतलाई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत छात्र की मौत के मुख्य कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है.
ये भी पढ़ें : CM Jairam Delhi Tour: पवन हंस के MD से मुलाकात, जानें हेली टैक्सी दरों को कम करने पर क्या हुई बात