बिलासपुर: बीबीएमबी के इलेक्ट्रिक सब डिवीजन औलिदा (भाखड़ा) में हीटर लगाकर सो रहे एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की झुलसने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान तिलक राज उम्र 55 साल निवासी पंजाब के रूप में हुई है.
हीटर की वजह से हुआ हादसा
बुधवार रात को मृतक बीबीएमबी के इलेक्ट्रिक सब डिवीजन औलिदा (भाखड़ा) में ड्यूटी के दौरान बैंच पर कंबल ओढ़कर सो गया और ठंड से बचने के लिए बैंच के पास हीटर लगा लिया, तभी कंबल में हीटर की वजह से आग लग गई और मृतक तिलक राज बुरी तरह से झुलस गया. वहीं, अन्य कर्मचारी जब वहां पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा तो आग लगी हुई थी और तिलक राज की मौके पर मौत हो गई थी.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
डीएसपी नैना देवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक सब डिवीजन औलिदा (भाखड़ा) में हीटर लगाकर सो रहे एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौके पर मौत होने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 2020 में IGMC में पहुंचे ब्लड कैंसर से पीड़ित 28 बच्चे, बीते 10 सालों में 50 बच्चों ने जीती जंग