बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में होला मोहल्ला मेला के दौरान आस्था के रंग देखने को मिले. इसमें पंजाब से आए श्रद्धालुओं का जत्था मां की पालकी में ज्योति रखकर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर मां के दरबार पहुंचे.
पढ़ें: कुल्लू में फागोत्सव की धूम, देवी-देवताओं संग होली के रंग
पैदल चलकर मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालु
माना जाता है कि मां श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी करती है और श्रद्धालु भी माता से अपनी मन्नत पूरी करवाने के लिए कई तरह की कठिन यात्राएं करते हैं. एक ऐसी ही कठिन यात्रा कर श्रद्धालु युवाओं का जत्था पटियाला काली माता मंदिर से माता की ज्योति और माता की तस्वीर के साथ पैदल चलकर नैना देवी के दरबार पहुंचा. श्रद्धालु युवाओं के जत्थे ने सैकड़ों किलोमीटर का सफर तीन से चार दिन में तय किया, लेकिन उनके माथे पर थकान नजर नहीं आई.
बेहद उत्साहित दिखे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं ने बताया कि माता श्री नैना देवी उन्हें इस प्रकार की कठिन यात्राएं करने का बल देती है और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. हर वर्ष इस तरह की यात्रा करके बहुत ही सुकून महसूस करते हैं और मां के दरबार में अपनी हाजिरी कबूल करवाते हैं.
ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा! चंबा में एक ही परिवार के 4 लोग सो गए मौत की नींद