बिलासपुरः प्रदेश का धार्मिक पर्यटन स्थल श्री नैना देवी शक्तिपीठ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर सामने आने वाला है. मंदिर न्यास की ओर से कई विकास कार्य करवाने के लिए योजना बनाई गई हैै. श्री नैना देवी मंदिर के न्यासियों और स्थानीय लोगों ने इसके लिए डिसी बिलासपुर के कामों की सराहना की है.
विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द ही हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. यह हेलीपैड नैना देवी के करीबी के गांव डड़ोह में बनाया जाएगा. यह जानकारी डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने दी है.
डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि मंदिर न्यास की ओर से और बीबीएमबी के सहयोग से मंदिर के पिछली तरफ एक व्यू प्वाइंट और कैफे का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटन विभाग को एक विस्तार प्रपोजल भेजा गया है. एशियन बैंक इसके लिए फंडिंग करेगा.
इसके तहत लाइट एंड साउंड शो एमपी थिएटर इसके अलावा जो मंदिर क्षेत्र को पिंक सिटी बनाने का प्रपोजल है उसे भी इसी के तहत कार्य वित्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर में एशियन बैंक की एक टीम यहां दौरा करेगी और उन्हें विश्वास है कि हम इसमें पूरी तरह सफल होंगे.
डीसी बिलासपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट अभिभाषण में श्री नैना देवी और अन्य दो मंदिरों के लिए मिनी म्यूजियम और आर्ट सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी. इसका भी प्रपोजल तैयार किया गया है जबकि बस अड्डा के पास एक विशाल भवन बनाया जा रहा है. इसमें पुलिस कंट्रोल रूम और मेला के दौरान आने वाले अधिकारियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी और उनका प्रयास रहेगा कि जल्द ही बनकर तैयार हो जाए.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: लंच डिप्लोमेसी पर राठौर ने बीजेपी को दी राजनीति ना करने की नसीहत
ये भी पढ़ें- सिंगल विंडो की बैठक में 15 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी, 1,285 लोगों को रोजगार मिलेगा