बिलासपुरः जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के ग्वाल्थाई औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के हित में कांग्रेस, सीटू, इंटक , एआईटीयूसी ने संयुक्त धरना प्रदर्शन किया. इस धरने में मौजूद विधायक रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक केके कौशल, सीटू नेता विजय कुमार, इंटक के नेता भाग सिंह मौजूद रहे.
इस मौके पर मजदूरों व स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर सभी नेताओं ने अपने संबोधन में श्रम कानूनों को लागू करने और निकाले गए मजदूरों की बहाली के साथ मजदूरों को पिछले 3 महीने का वेतन देने के लिए कंपनी प्रबंधन और सरकार से मांग की.
वहीं, मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश और देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से पहले ही गरीब लोग परेशान हैं. साथ ही अब फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों को निकालाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ रहे हैं, जिससे ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोगों को भी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी लोगों को 10हजार के हिसाब से राहत प्रदान की जाए और फैक्टरी प्रबंधन को निर्देश जारी किए जाएं कि वह श्रम कानूनों का पालन करें.
इस दौरान रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि मजदूरों को पिछले लॉकडाउन के दौरान का पूरा वेतन मिलेगा. साथ ही कोई भी कंपनी प्रबंधन उन्हें बाहर नहीं निकाल सकती. वहीं, यहां मजदूरों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. मजदूरों के न पैसे दिए जा रहें हैं साथ ही उन्हें कंपनी से भी बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी मजदूरों का शोषण करना बंद करे और उन्हें उनका हक दे, ताकि गरीब लोग अपना गुजर बसर कर सकें.
ये भी पढ़ें : कोरोना संकट के बीच विकास की नई इबारत लिख रहा PWD मंडी, हजारों मजदूरों को मिला रोजगार