बिलासपुरः जिला से अब तक 11578 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए. जिसमें से 11073 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 414 की रिपार्ट अभी तक पॉजिटिव आई है. 91 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 261 लोग अभी तक कोरोना से ठीक चुके हैं और 153 लोग उपचाराधीन है.
डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत जिन लोगों को (आईएलआई) मौसमी बुखार, खासीं, और जुखाम जैसे लक्षण हो वो नजदीक के कोरोना टेस्टिंग केंद्र में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं, लोगों से दूरी बनाएं, घर पर भी पूरी एहतियात बरतें.
यहां करवा सकते है टेस्ट
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जिला में आर. एच. बिलासपुर, सिविल अस्पताल घुमारवीं, मारकण्ड, घवांडल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता और बरठी में कोरोना टेस्ट किए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार जो लोग हाई-लोड क्षेत्र से आ रहे हैं, उन्हें संस्थागत संगरोध में रखा जा रहा है. 6 से 7 दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. साथ ही नेगेटिव आने पर ही उन्हें 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है, वे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही घर से बाहर जाए. उल्लघंन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करता है, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग व जिला प्रसासन को दें.
ये भी पढ़ें: फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर शादी के नाम पर युवती से ठगे 3 लाख रुपये