बिलासपुर: जिला बिलासपुर नगर के वेटरनरी चौक पर कुल्लू के तीन युवकों से पुलिस ने 1 किलो 60 ग्राम चरस बरामद की है. बुधवार शाम के समय सिटी चौकी की टीम ने वेटरनरी चौक पर नाका लगाया हुआ था. ऐसे में कुल्लू की ओर से आ रही गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी से चरस बरामद की गई. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर सारी जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी चौकी की टीम ने शाम 7:00 बजे के करीब नाका (Charas smuggler arrested in Bilaspur) लगाया हुआ था. ऐसे में यहां पर आने जाने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही थी. ऐसे में उक्त गाड़ी जो कुल्लू की ओर से आ रही थी उसमें बैठे युवक पुलिस को देख कर घबरा गए. ऐसे में मौके पर ही वह भागने की कोशिश भी करने लगे. पुलिस को उक्त युवकों पर शक हुआ और मौके पर ही पकड़ लिया गया. ऐसे में जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड से चरस के दो बंडल बरामद हुए.
वहीं, मौके पर ही सारी गाड़ी की चेकिंग की गई और चरस का वजन भी किया गया. जिसमें चरस 1 किलो 60 ग्राम मापी गई है. गाड़ी में बैठे तीनों युवकों की पहचान नरेंद्र कुमार उम्र 22 साल भुंतर जिला कुल्लू, जब्बू राम उम्र 17 साल जिला कुल्लू व तीसरे की वीरनाथ उम्र 21 साल जिला कुल्लू के रूप में पहचान हुई है. उधर, बिलासपुर डीएसपी राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहां से आई और कहां लेकर जा रहे थे जिसकी जांच की जा रही है. पकड़ी गई चरस की बाजार में कीमत लाखों रुपए की है.
चंडीगढ़ में की जाने थी सप्लाई: प्राप्त जानकारी के अनुसार यह चरस मलाणा जिला कुल्लू के लाखों रुपए की कीमत से खरीदी गई थी. जिसको चंडीगढ़ में बेचा जाना था. उक्त आरोपियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार यह चरस चंडीगढ़ में भी आगे सप्लाई की जानी थी. ऐसे में पुलिस इस सारे मामले की जांच कर रही है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य गिरफ्तारी भी हो सकती है.